Nubia Z80 Ultra: अगर आप बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रह हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल Nubia ने अपना नया स्मार्टफोन Nubia Z80 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इस फ्लैगशिप हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, AI फीचर्स और 7,200mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में आपको प्रोफेशनल गेमिंग के लिए खास फीचर्स भी मिलेंगे। चलिए अब इस फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Nubia Z80 Ultra के फीचर्स
Nubia Z80 Ultra में 6.85-इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में X10 अंडर-स्क्रीन ल्यूमिनस मटीरियल है जो इसे और भी बेहतर बनाता है। यह फोन SGS Low Blue Light सर्टिफिकेशन और AI ट्वाइलाइट आई प्रोटेक्शन से लैस है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm's का लेटेस्ट octa-core Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। इस डिवाइस में Android 16-बेस्ड MyOS 16 देखने को मिलता है।
गेमिंग के शौकीनों के लिए यह स्मार्टफोन बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें मौजूद Red Magic Cube Engine गेमिंग परफॉर्मेंस को और स्मूद बनाता है, जबकि बड़े 3D Ice Steel VC और कंपोजिट लिक्विड मेटल कूलिंग सिस्टम की मदद से लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन ठंडा बना रहता है। साथ ही, Synopsys Touch IC और फिजिकल गेमिंग बटन्स यूजर्स को प्रोफेशनल-लेवल कंट्रोल का अनुभव देते हैं।
कैमरे की बात करें तो Nubia Z80 Ultra में Neovision Taishan AI इमेजिंग 5.0 सिस्टम दिया गया है। डिवाइस में 50MP का लाइट एंड शैडो मास्टर 990 फ्लैगशिप कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 7,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Nubia Z80 अल्ट्रा के 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,99 (लगभग 61,600 रुपये) रखी गई है। जबकि 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 65,300 रुपये) और 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,699 (लगभग 70,200 रुपये) है। डिवाइस दो कलर ऑप्शन Phantom Black and Condensed Light White में उपलब्ध है।