ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अपना सबसे एडवांस एआई मॉडल GPT-5 लॉन्च किया है। इस मॉडल के लॉन्च के बाद कंपनी के सीईओ सैम आल्टमैन ने भारत को एआई का सबसे बड़ा मार्केट कहा है। वहीं सैम ऑल्टमैन ने GPT-5 को लेकर कहा कि, इससे बात करना ऐसा है जैसे किसी विषय एक्सपर्ट से बात करना। कंपनी के मुताबिक, यह अब तक का सबसे एडवांस AI मॉडल है, जो कई विषयों पर गहराई से सोचने और पीएचडी लेवल की जानकारी देने में सक्षम है। हांलाकि लॉन्च के दिन ही, एआई मॉडल GPT-5 की एक गलती भी पकड़ी गई।
लॉन्च के दिन ही एआई मॉडल GPT-5 में एक सिंपल दशमलव घटाने की गलती सामने आई, जिससे यह साफ हो गया कि तकनीक चाहे जितनी भी आधुनिक क्यों न हो, छोटी-छोटी गलतियां अब भी हो सकती हैं।
पूछा गया था ये सवाल
एडवांस AI मॉडल से क्यों हुई गलती
यह गलती किसी तकनीकी सीमा की वजह से नहीं हुई थी, क्योंकि एआई के लिए दशमलव वाली काउंटिंग करना पूरी तरह संभव है। असल में, यह उस स्थिति का उदाहरण था जिसे एआई एक्सपर्च "तर्क भ्रम" कहते हैं — यानी जब मॉडल उपलब्ध जानकारी होते हुए भी सही निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाता। GPT-5 जैसे एआई मॉडल संख्याओं को इंसानों की तरह समझकर नहीं देखते। ये सीधे काउंट करने के बजाय, अपने सीखे हुए डेटा के पैटर्न के आधार पर जवाब बनाते हैं। जब तक इन्हें साफ तौर पर हर स्टेप पर हिसाब लगाने को न कहा जाए, ये खुद से गणित की तरह सटीक तरीके से हल नहीं करते।
इस उदाहरण में ऐसा लगा कि मॉडल ने कुछ समय के लिए घटाव का क्रम उल्टा समझ लिया था, लेकिन दोबारा पूछे जाने पर उसने सही उत्तर दे दिया। इस तरह की गलती तब होती है जब एआई बिना पूरी तरह समझे सवाल को सॉल्व करने की कोशिश करता है, जैसे किसी इंसान से काउंटिंग में गलती हो जाए। यह दिखाता है कि GPT-5 पहले के मुकाबले ज़्यादा समझदार तो है, लेकिन अगर इसे हल के स्टेप्स साफ-साफ बताए जाएं, तो इसकी सटीकता और बेहतर हो सकती है।
काफी एडवांस है ये नया AI मॉडल
गुरुवार रात लॉन्च हुआ GPT-5, अब GPT-4 और o-सीरीज सहित OpenAI के सभी पिछले मॉडलों की जगह ले चुका है। यह एक ऐसा एडवांस मॉडल है जो सामान्य सवाल-जवाब, जटिल तर्क और टूल्स के इस्तेमाल को एक ही सिस्टम में जोड़कर काम करता है। GPT-5 यह खुद तय करता है कि कब किसी कठिन समस्या को हल करने के लिए गहराई से सोचने की ज़रूरत है। सैम ऑल्टमैन ने GPT-4 से GPT-5 की तुलना ऐसे की जैसे किसी ने पहली बार रेटिना डिस्प्ले देखा हो — मानो आप किसी विषय विशेषज्ञ से बात कर रहे हों। OpenAI का कहना है कि यह अब तक का सबसे बेहतर कोडिंग मॉडल है, जो केवल एक प्रॉम्प्ट पर पूरी वेबसाइट, ऐप या गेम तैयार कर सकता है और बिना बताए निर्देशों को भी अच्छी तरह समझकर उनका पालन कर सकता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।