Credit Cards

Realme P4 सीरीज अगले हफ्ते भारत में होगी लॉन्च, 7000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Flipkart के माइक्रोसाइट पर कुछ समय पहले Realme P4 के स्पेसिफिकेशन्स की झलक दिखाई गई थी, जिससे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। अब कंपनी ने खुद इसके दमदार हार्डवेयर फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जो इसे और भी जबरदस्त बना रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार Ultra मॉडल को स्किप किया गया है

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
Realme P4 सीरीज अगले हफ्ते भारत में होगी लॉन्च

Realme P4 Series:  Realme की नई P4 सीरीज का इंतजार टेक लवर्स बेसब्री से कर रहे हैं, और अब इसकी लॉन्चिंग की तारीख भी नजदीक आ गई है। Flipkart के माइक्रोसाइट पर कुछ समय पहले Realme P4 के स्पेसिफिकेशन्स की झलक दिखाई गई थी, जिससे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। अब कंपनी ने खुद इसके दमदार हार्डवेयर फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जो इसे और भी खास बना रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार Ultra मॉडल को स्किप किया गया है, ताकि लाइनअप ज्यादा सिंपल और फोकस्ड रहे। Realme P4 सीरीज अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगी और इसे Flipkart के साथ-साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा।

Realme P4 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  • Realme P4 में 6.77-inch HyperGlow AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें Full-HD+ रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और कुछ स्थितियों में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। स्क्रीन में 3,840Hz PWM डिमिंग, हार्डवेयर-लेवल ब्लू लाइट और फ्लिकर रिडक्शन भी सपोर्ट करेगी। इसमें MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट के साथ Pixelworks visual प्रोसेसर मिलेगा, जिससे इस हैंडसेट को बेहतर विजुअल परफोर्मेंस मिलेगी। इसके साथ ही इस फोन में डुअल चिपसेट दिया गया
  • Realme P4 5G में मिलने वाली 7,000mAh की Titan बैटरी इसे पावर यूजर्स का फेवरेट बना सकती है। कंपनी का कहना है कि यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जो सिर्फ 25 मिनट में बैटरी को करीब 50% तक चार्ज कर देता है। गेमर्स के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं, क्योंकि BGMI जैसे गेम इसमें 11 घंटे तक लगातार खेले जा सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें रिवर्स चार्जिंग, AI स्मार्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी मौजूद हैं। फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इसमें 7,000 वर्ग मिमी AirFlow VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो लंबे इस्तेमाल के दौरान भी इसे ठंडा रखता है।

Realme P4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  • Realme P4 Pro 5G में HyperGlow AMOLED 4D Curve+ डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 6,500 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 4,320Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले के आई प्रोटेक्शन फीचर्स को TÜV Rheinland से सर्टिफिकेशन मिला है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और डेडिकेटेड HyperVision AI GPU होगा। ये 7.68mm थिक होगा।
  • कंपनी ने P4 Pro 5G में भी 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग होगी, जो स्टैंडर्ड मॉडल जितने समय में चार्ज होगी। इसमें 10W रिवर्स चार्जिंग और BGMI में 90FPS पर 8 घंटे से ज्यादा गेमप्ले का दावा किया गया है। ये भी स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसा ही कूलिंग सिस्टम इस्तेमाल करेगा।


Realme के मार्केटिंग हेड ने क्या कहा?

Realme के हेड ऑफ प्रोडक्ट मार्केटिंग, फ्रांसिस वोंग ने हाल ही में कहा कि अपकमिंग Realme P4 सीरीज भारत में 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। कंपनी के लेटेस्ट लाइनअप के फोन भारत में केवल ऑनलाइन चैनल्स जैसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होंगे। वोंग ने कहा कि पी-सीरीज का नया एडिशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर वीवो और मोटोरोला जैसे ब्रांड्स के फोन से मुकाबला करेगा। साथ ही Realme P4 सीरीज की कीमत भारत में 30,000 रुपये से कम हो सकती है।

उन्होंने संकेत दिया कि इस बार Realme P4 Ultra मॉडल लॉन्च नहीं होगा, ताकि प्रोडक्ट लाइनअप को सरल और स्पष्ट रखा जा सके।

यह भी पढ़ें : अब 3G, 4G, 5G होंगे और तेज, ISRO का ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड सैटेलाइट बदलेगा इंटरनेट की तस्वीर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।