आजकल सभी देश इंटरनेट की दुनिया में अपने आप को बेहतर बनाने के लिए हाईस्पीड डेटा और कॉल कनेक्टिविटी पर जमकर काम कर रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत ने एक मजबूत कदम उठाया है। दरअसल, Indian Space Research Organisation (ISRO) अंतरिक्ष में एक ऐसा सैटेलाइट भेजने वाला है, जो धरती से अंतरिक्ष के बीच कनेक्टिविटी बनाएगा। इस सैटेलाइट की मदद से हाईस्पीड डेटा यानी तेज इंटरनेट को एक्सेस करना आसान होगा। इसका फायदा दुनिया की टेलीकॉम कंपनियों को भी मिलेगा, क्योंकि वे इसके जरिए 3G, 4G और 5G जैसी मोबाइल सेवाओं को और तेज और भरोसेमंद बना पाएंगी। मतलब, चाहे आप शहर में हों या किसी दूर-दराज के गांव में इस तरह के सैटेलाइट आने वाले समय में इंटरनेट और कॉल की सुविधा को और बेहतर बनाएंगे।
अंतरिक्ष में जल्द भेजी जाएगी ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड सैटेलाइट
ISRO के चेयरमैन वी. नारायणन ने बताया है कि भारत जल्द ही अमेरिका के एक कम्युनिकेशन सैटेलाइट 'ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड' को लॉन्च करेगा। यह सैटेलाइट 6,500 किलोग्राम का है। इसे ISRO के सबसे भारी रॉकेट LVM-3-M5 में श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भारत ने अमेरिका के साथ मिलकर 30 जुलाई को दुनिया का सबसे महंगा अर्थ ऑब्जर्वेशन मिशन ‘NISAR’ लॉन्च किया था। अब इसके बाद एक और सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी की जा रही है।
सैटेलाइट देगा 12Mbps तक की डेटा स्पीड
सैटेलाइट के बारे में बात करते हुए वी. नारायणन ने बताया है कि 'ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड' में बड़े कम्युनिकेशन एरे लगे हैं, जो 2400 वर्ग फीट तक के हैं। यह सैटेलाइट 12Mbps तक की डेटा स्पीड दे सकता है। इसका मतलब है कि इस सैटेलाइट के जरिए 12mbps तक की स्पीड से डेटा को ट्रांसमिट किया जा सकेगा। इस सैटेलाइट की मदद से लोग अपने स्मार्टफोन से कॉल कर सकेंगे, डेटा यूज कर सकेंगे और वीडियो देख पाएंगे। इसके लिए उन्हें किसी खास टर्मिनल या रिसीवर की जरूरत नहीं होगी। यह सैटेलाइट AST & Science की टेक्नोलॉजी का यूज करेगा। आसान शब्दों में कहें तो इस सैटेलाइट की मदद से मोबाइल फोन सीधे अंतरिक्ष से जुड़ पाएंगे।
यह सैटेलाइट 3GPP-स्टैंडर्ड फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करके फोन से कनेक्ट होगा। इसके लिए दुनिया के बड़े-बड़े सेलुलर सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सैटेलाइट सितंबर 2025 में भारत में पहुंचेगा और इसके बाद इसे लॉन्च किया जाएगा।
सैटेलाइट से जुड़ी अन्य खबरें
सैटेलाइट कम्युनिकेशन से जुड़ी अन्य खबरों में, भारत में भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की तैयारियां जोरों पर हैं। आने वाले समय में यह तकनीक इंटरनेट सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। खासकर उन इलाकों में जहां अब तक तेज इंटरनेट पहुंचाना मुश्किल रहा है।
Elon Musk की कंपनी Starlink पहले से ही इस दिशा में सक्रिय है और भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है। इसके अलावा, देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो और एयरटेल को भी भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने के लिए आधिकारिक मंजूरी मिल चुकी है।