Equal AI: भारत में ज्यादातर लोग रोजाना Unknown Calls और स्पैम कॉल्स से परेशान रहते हैं। इसी समस्या को देखते हुए हैदराबाद की कंपनी Equal AI भारत में पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कॉलर असिस्टेंट लॉन्च करने जा रही है। जो अनजान नंबरों से आई कॉल्स को खुद उठाएगा और तय करेगा कि कौन-सी कॉल्स आप तक पहुंचें। यह ऐप 2 अक्टूबर से शुरू होगा और दिल्ली NCR के पहले 10,000 एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरुआती एक्सेस प्रोग्राम होगा। कंपनी के फाउंडर और CEO केशव रेड्डी ने बताया कि मार्च 2026 तक रोजाना 10 लाख यूजर्स तक पहुंचने का लक्ष्य है।
Unknown Number से आने वाली कॉल्स को जवाब देता है
Equal AI का कॉलर असिस्टेंट Unknown Number से आने वाली कॉल की पहचान करता है और फिर उसका जवाब देता है। यह कॉल का मकसद समझता है। इसके बाद यह कॉल को या तो कनेक्ट करता है, मैसेज लेता है या उसे फिल्टर कर देता है। यह AI असिस्टेंट हिंदी, इंग्लिश और Hinglish में बात कर सकता है और उसका जवाब दे सकता है। यह ऐप कॉल की पूरी जानकारी यूजर को बता सकता है, जो इसे बाकी स्पैम डिटेक्टर ऐप्स से अलग बनाता है। यह कॉलर से बातचीत भी करता है।
टैस्टिंग में शानदार रिजल्ट
60% से ज्यादा लोगों को आते हैं स्पैम कॉल्स
भारत में 60% से ज्यादा लोग रोजाना तीन या उससे ज्यादा स्पैम कॉल्स को झेलते हैं। 2024 की पहली छमाही में TRAI को 7.9 लाख से ज्यादा शिकायतें स्पैम कॉल्स को लेकर मिलीं। DND (डू-नॉट-डिस्टर्ब) और कॉलर ID ऐप्स के बावजूद ये समस्या बढ़ती ही जा रही है। कई बार तो लोग स्पैम कॉल करने वालों के जाल में भी फंस जाते हैं।
AI असिस्टेंट को ध्यान में रखकर बनाया
Equal AI के फाउंडर केशव रेड्डी ने कहा कि AI असिस्टेंट खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है। भारत में भाषा, नाम और लोकल खासियतों को ध्यान में रखकर इसे डिजाइन किया गया है। भारतीय नामों का सही उच्चारण करने में अक्सर AI को दिक्कत होती है, लेकिन Equal AI इस समस्या को काफी हद तक हल करने की कोशिश कर रहा है।