Grok Imagine AI feature: Grok AI के Imagine टूल से बनाएं मजेदार इमेज और वीडियो, वो भी बिल्कुल फ्री

Grok Imagine AI feature: Elon Musk ने अपने एआई चैटबॉट Grok AI में एक नया फीचर ऐड किया है, जिससे यूजर्स सिर्फ टैक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर फ्री में अपनी वीडियो और फोटो को बनवा सकते हैं। इस खास फीचर का नाम है Imagine AI। इस फीचर को Android यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
Grok AI के Imagine टूल से बनाएं मजेदार इमेज और वीडियो

Grok Imagine AI feature: Elon Musk ने अपने एआई चैटबॉट Grok AI में एक नया फीचर ऐड किया है, जिससे यूजर्स सिर्फ टैक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर फ्री में अपनी वीडियो और फोटो को बनवा सकते हैं। इस खास फीचर का नाम है Imagine AI। इस फीचर को Android यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही Open Ai अपना अपडेटेड मॉडल ChatGPT 5 को लॉन्च किया है

आपको बता दें कि OpenAI, Meta AI और Google के पास अपना क्रिएटिव AI टूल है, जिसकी मदद से वीडियो और फोटो क्रिएट किए जा सकते हैं। लेकिन अब Elon Musk का Grok भी आपको मजेदार फोटो के साथ वीडियो भी बना कर दे सकता है। एलन मस्क ने दावा किया है कि Grok से अब तक 44 मिलियन इमेज क्रिएट की जा चुके हैं।

Grok Imagine से फ्री में फोटो-वीडियो कैसे बनाएं?


Grok Imagine फीचर को यूज करने के लिए आपके फोन में Grok ऐप होनी जरूरी है। इस ऐप को Android यूजर्स Google Play Store और iPhone यूजर्स Apple App Store से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

अब सबसे पहले फोन में Grok ऐप ओपन करना है। इसके बाद आपको Imagine टैब पर क्लिक करना है। इसके बाद अपको जिस तरह की इमेज चाहिए वह प्रॉम्प्ट में लिखना है। प्रॉम्प्ट के बाद आपको अपनी इमेज भी अपलोड करनी होगी। कुछ समय बाद ये आपको मनचाहा फोटो बनाकर दे देगा। आप चाहे तो एक ही फोटो से अलग-अलग प्रॉम्प्ट देकर फोटो को और दिलचस्प बना सकते हैं।

Grok AI से इमेज को वीडियो में कैसे कन्वर्ट करें?

जैसे ही ग्रोक आपकी इमेज बनाकर दे देगा। तो आप दूसरे प्रॉम्प्ट में इसे वीडियो में कन्वर्ट करने का कमांड दे सकते हैं। इससे आपकी इमेज आसानी से वीडियो में कन्वर्ट हो जाएगी। बता दें कि Grok Imagine का यह फीचर बिल्कुल फ्री है।

यह भी पढ़ें : एलॉन मस्क का बड़ा फैसला, X पर Grok AI का लेटेस्ट वर्जन अब सभी के लिए मिलेगा मुफ्त

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 12, 2025 9:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।