Credit Cards

आपके घर में लगा CCTV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे बचें

अक्सर आपने देखा होगा की कई घरों में CCTV कैमरा लगे होते हैं। ताकि घर के साथ-साथ पेट्स की भी सेफ्टी की जा सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके एक चूक से सीसीटीवी भी हैक हो सकता है। जी हां, इनकी वजह से आपकी प्राइवेसी और सेफ्टी दोनों खतरें में पड़ सकती है।

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement
आपके घर में लगा CCTV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे बचें

अक्सर आपने देखा होगा की कई घरों में CCTV कैमरा लगे होते हैं। ताकि घर के साथ-साथ पेट्स की भी सेफ्टी की जा सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके एक चूक से सीसीटीवी भी हैक हो सकता है। जी हां, इनकी वजह से आपकी प्राइवेसी तो खतरे में पड़ ही सकती है साथ ही आपके घर की सेफ्टी भी खतरे में पड़ सकती है।

डिफॉल्ट पासवर्ड सबसे बड़ा खतरा

दरअसल, आजकल कई सीसीटीवी कैमरे तो बॉक्स से ही एक डिफॉल्ट पासवर्ड के साथ आते हैं और हैकर्स को भी वो पासवर्ड मालूम होते हैं या वह इंटरनेट पर ढूंढ लेते हैं। ऐसी कुछ वेब साइट्स भी हैं जहां आप ऐसे डिवाइस सर्च करके उनकी लाइव फीड देख सकते हैं। वहीं, अगर आप एक वीक पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो हैकर्स सीधे आपका अकाउंट उड़ा सकते हैं।


इस तरह हैक हो सकता है कैमरा

अगर आप मैन्युफैक्चरर द्वारा दिए गए पासवर्ड को चेंज नहीं करते हैं तो आसानी से हैकर्स इसे लॉगिन कर लेते हैं। इससे आपकी प्राइवेसी खतरे में आ जाती है। साथ ही पासवर्ड को अपडेट न करने पर सिक्योरिटी होल्स से हैकर आपके CCTV को एक्सेस कर सकते हैं। वहीं, अगर पासवर्ड कहीं लीक हो जाए तो उसका दोबारा इस्तेमाल आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

बचाव के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले कैमरा सेटअप के साथ दिए गए पासवर्ड को चेंज करके एक लंबा और यूनिक पासवर्ड सेट करें।
  • एक ही पासवर्ड कई जगहों पर यूज न करें।
  • मैन्युफैक्चरर अगर CCTV के लिए अपडेट जारी कर रहा है, तो समय पर इसे अपडेट करें।
  • CCTV को कमजोर या किसी अनजान नेटवर्क से कनेक्ट करने से बचें।
  • घर के राउटर का पासवर्ड भी चेंज करें और WPA3/WPA2 एन्क्रिप्शन इस्तेमाल करें।
  • कैमरा ऐप या वेब पोर्टल की प्राइवेसी सेटिंग्स को रेगुलर तौर पर जांचें और अपडेट करते रहें।

 वहीं, अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका CCTV हैक हो गया है तो तुरंत पासवर्ड बदलें और MFA ऑन करें। हो सके तो कैमरे को इंटरनेट से कुछ देर के लिए डिस्कनेक्ट कर दें। इसके लिए आप प्रोवाइडर या ब्रांड के कस्टमर से भी मदद ले सकते हैं। जरूरत पड़े तो पुलिस को रिपोर्ट करें क्योंकि प्राइवेट फुटेज का दुरुपयोग एक अपराध है।

यह भी पढ़ें: Meta AI Translation: Meta का कमाल, अब Facebook और Instagram Reels होंगी हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।