iPhone 16 discount: अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। दरअसल, इस समय Apple के iPhone 16 पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन में आपको अपग्रेडेड चिप, सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले और A18 चिपसेट मिलेगा। साथ ही इस फोन में आपको Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में आपको 3561mAh की बैटरी मिलेगी। अब चलिए iPhone 16 पर मिलने वाले ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।
iPhone 16 की कीमत में ₹17,000 से अधिक की भारी गिरावट
जब iPhone 16 भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च हुआ था, तब यह बिल्कुल भी बजट-फ्रेंडली नहीं माना गया था। लेकिन अब Vijay Sales पर इसकी कीमत अचानक काफी कम हो गई है। iPhone 16 का 128GB ब्लैक वेरिएंट अभी सिर्फ 66,490 रुपये में उपलब्ध है। यानी कि कीमत सीधे 13,410 रुपये कम हो गई है।
अगर आप इस फोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से नो कॉस्ट EMI पर खरीदते हैं, तो आपको 4000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस तरह फोन की अंतिम प्रभावी कीमत घटकर 62,490 रुपये हो जाती है। यानि बिना किसी एक्सचेंज ऑफर के आपको कुल 17,410 रुपये की बचत मिल रही है।
अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज में देते हैं, तो कीमत और भी कम हो सकती है।
iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी ब्राइटनेस 2000 nits तक जा सकती है। इसका मतलब ये है कि डिस्प्ले को धूप में आसानी से देखा सकता है। इसके अंदर Apple का नया A18 चिपसेट लगाया गया है, जो iOS 26 पर चलता है। इस वजह से फोन में Apple Intelligence के सभी ऑन डिवाइस AI फीचर्स का पूरा सपोर्ट मिलता है।
कैमरे की बात करें तो, iPhone 16 में 48MP का मेन सेंसर और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 3561mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन के बेस मॉडल में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है। यह फोन कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जैस- Ultramarine, Teal, Black, White और Pink