Amazon India investment: Amazon 2030 तक भारत में करेगा लगभग 35 बिलियन डॉलर का निवेश, जानिए क्या हैं कंपनी का मास्टर प्लान?

Amazon India investment: Amazon 2030 तक भारत में लगभग 35 बिलियन डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपये) का और निवेश करेगी। यह बात Amazon के उभरते बाजारों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने 10 दिसंबर को कही। कंपनी पहले ही पिछले डेढ़ दशक में भारत में 40 बिलियन डॉलर निवेश कर चुकी है।

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 3:14 PM
Story continues below Advertisement
Amazon 2030 तक भारत में करेगा लगभग 35 बिलियन डॉलर का निवेश, जानिए क्या हैं कंपनी का मास्टर प्लान?

Amazon India investment: Amazon 2030 तक भारत में लगभग 35 बिलियन डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपये) का और निवेश करेगी। यह बात Amazon के उभरते बाजारों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने 10 दिसंबर को कही। कंपनी पहले ही पिछले डेढ़ दशक में भारत में 40 बिलियन डॉलर निवेश कर चुकी है। यह कदम दिखाता है कि भारत Amazon के लिए दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है।

नई दिल्ली में आयोजित Amazon Smbhav 2025 इवेंट में अग्रवाल ने कहा, “2010 से 2024 के बीच, Amazon ने अपने सभी व्यवसायों में 40 अरब डॉलर का निवेश किया है। हमने 1 करोड़ छोटे व्यवसायों का डिजिटलीकरण किया है और 20 बिलियन डॉलर का कुल निर्यात हासिल किया है। अगर सिर्फ 2024 के आंकड़ों को देखें, तो हमने 28 लाख लोगों को सीधे और अप्रत्यक्ष रूप से मौसमी रोजगार दिया है।”

अग्रवाल ने कहा कि अब तक के निवेश ने Amazon को भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक बना दिया है।


उन्होंने कहा, “अब तक किए गए निवेश और पूरे किए गए वादों के आधार पर, Amazon देश में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है, सबसे बड़ा निर्यात बढ़ाने वाला प्लेटफॉर्म है, और देश में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाली कंपनियों में से एक है।”

भारत, कंपनी के लिए एक लंबे समय तक तेजी से बढ़ने वाला महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है, जिसके लिए ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, क्लाउड और AI आधारित डिजिटल सेवाओं में नए निवेश की व्यवस्था की गई है।

अग्रवाल ने कहा, “भारत अमेजॉन के लिए दीर्घकालिक विकास के सबसे बड़े अवसरों में से एक है। और हमने अभी शुरुआत ही की है... हमारा अनुमान है कि हम 2030 तक अपने सभी व्यवसायों में लगभग 35 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेंगे।”

Amazon के बढ़े हुए निवेश से भारत में कंपनी की कर्मचारियों की संख्या भी काफी बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने आगे कहा, “हमारा अनुमान है कि 2030 तक हम 38 लाख नए रोजगारों का समर्थन करेंगे - जिनमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष मौसमी रोजगार दोनों शामिल हैं।”

निवेश के अगले चरण में डिलीवरी और स्टोरेज सिस्टम को मजबूत करने, अधिक छोटे व्यवसायों को ऑनलाइन आने में सक्षम बनाने और ई-कॉमर्स और दूसरे कामों में AI तकनीक को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: e-Passport क्या है? कौन कर सकता है आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस और गाइड?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।