Sanchar Saathi app: भारत सरकार ने बढ़ते साइबर खतरों और मोबाइल चोरी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एक आदेश के तहत सभी मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने नए स्मार्टफोन्स में सरकार का साइबर सुरक्षा ऐप Sanchar Sathi प्रीलोड करके ही बेचें। यह ऐप चोरी हुए फोन का पता लगाने, फर्जी IMEI नंबरों की पहचान करने और धोखाधड़ी वाले कॉल्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने में बेहद कारगर साबित होता है।
सरकारी आंकड़े के मुताबिक, इस ऐप की मदद से लाखों चोरी हुए फोन ढूंढे जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह आदेश Apple जैसी कंपनियों को पसंद नहीं आया है। बता दें कि Apple की पॉलिसी के अनुसार वह पहले से किसी प्री-लोडेड ऐप को फोन में इंस्टॉल करके नहीं बेचती है।
28 नवंबर को जारी सरकारी आदेश में कहा गया है कि भारत में बनने और बिकने वाले सभी स्मार्टफोन्स में Sanchar Saathi ऐप पहले से इंस्टॉल होना चाहिए और इसे यूजर्स अपने फोन से नहीं हटा सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव को लागू करने के लिए मोबाइल कंपनियों को 90 दिनों का समय दिया गया है। सरकार के इस आदेश के बाद से ही कई मोबाइल कंपनियों टेंशन में आ गई हैं। उनका कहना है कि सरकार की तरफ से कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया है।
Sanchar Saathi ऐप को ही क्यों चुना गया?
सरकार के मुताबिक, दूरसंचार क्षेत्र पर साइबर हमले और IMEI नंबर की डुप्लिकेशन से जुड़े अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। Duplicate या Spoofed IMEI नंबर का इस्तेमाल करके स्कैमर्स धोखाधड़ी करते हैं, नेटवर्क का गलत इस्तेमाल करते हैं और ट्रेसिंग मुश्किल बना देते हैं। Sanchar Saathi ऐप इन समस्याओं को रोकने में मदद करता है।
ऐप के जरिए यूजर्स चोरी या खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक, IMEI नंबर की जांच, संदिग्ध कॉल्स की रिपोर्ट, सेंट्रल रजिस्ट्री से फोन की ट्रैकिंग कर सकते हैं। सरकारी डेटा के अनुसार, जनवरी से अब तक इस ऐप ने 7 लाख से अधिक खोए हुए फोन खोजने में मदद की है सिर्फ अक्टूबर में ही 50,000 फोन वापस मिले।
सरकार ने दावा किया है कि इस ऐप से राष्ट्रीय स्तर पर मोबाइल की सुरक्षा की जा सकती है और कोई भी अपराधि चोरी किए फोन को बेच नहीं सकता।
Sanchar Saathi ऐप की उपलब्धियां
इस साल जनवरी में लॉन्च हुआ संचार साथी ऐप तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ है और अब तक इसे 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। सरकारी डेटा के अनुसार, इस ऐप की मदद से 3.7 मिलियन से ज्यादा चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन ब्लॉक किए जा चुके हैं। सिर्फ अक्टूबर में ही इस ऐप ने करीब 50 हजार खोए हुए स्मार्टफोन का पता लगाने में मदद की। इतना ही नहीं, संचार साथी की सहायता से 30 मिलियन से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शन भी बंद किए गए हैं, जिससे साइबर सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी सफलता मिली है।
सरकार के इस फैसले से कुछ स्मार्टफोन कंपनियों की चिंता भले ही बढ़ गई है, लेकिन कई कंपनियां पहले से ही प्री-लोडेडे ऐप्स देती हैं। ऐसे में उनमें एक और ऐप के शामिल हो जाने से आपको ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि, Sanchar Saathi ऐप से आपके मोबाइल की सेफ्टी बढ़ जाएगी