iPhone में आएगा सैटेलाइट से मैसेज और फोटो भेजने का दमदार फीचर, जानें पूरी डिटेल

Apple आमतौर पर नए अपडेट लाने में थोड़ा समय लेता है, लेकिन जब कंपनी अपडेट लाती है, तो वे आम नहीं होते- बल्कि उनमें कुछ बड़ा और नया देखने को मिलता है। अब, जैसा कि Bloomberg के Mark Gurman की Power On न्यूजलेटर में बताया गया है कि Apple iPhone में सैटेलाइट फीचर्स देने पर काम कर रहा है।

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 2:44 PM
Story continues below Advertisement
iPhone में आएगा सैटेलाइट से मैसेज और फोटो भेजने का दमदार फीचर, जानें पूरी डिटेल

Apple आमतौर पर नए अपडेट लाने में थोड़ा समय लेता है, लेकिन जब कंपनी अपडेट लाती है, तो वे आम नहीं होते - बल्कि उनमें कुछ बड़ा और नया देखने को मिलता है। अब, जैसा कि Bloomberg के Mark Gurman की Power On न्यूजलेटर में बताया गया है कि Apple iPhone में और अधिक सैटेलाइट फीचर्स देने पर काम कर रहा है। Apple ने पहले ही Messages via Satellite फीचर लॉन्च किया था, जिससे लोग बिना नेटवर्क के भी मैसेज सेंड और रिसीव कर सकते हैं।

फिलहाल, कहा जा रहा है कि सैटेलाइट के जरिए मैसेज भेजने वाले फिचर्स से अब लोग तस्वीरें भी भेज सकेंगे। मैसेज भेजने के अलावा, Apple चाहता है कि लोगों को iPhone पर 5G NTN सपोर्ट भी मिले, जिससे सेल टावरों को सैटेलाइट से जुड़कर कवरेज बढ़ाने में मदद मिलेगी, जैसा कि गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है। इतना ही नहीं, Apple अब Apple Maps के लिए भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी लाने की तैयारी कर रहा है, ताकि जो लोग दूर-दराज के इलाकों में हों और जहां WiFi या मोबाइल नेटवर्क न हो, वे भी दिशा या लोकेशन आसानी से देख सकें।

और क्या योजना है?


मार्क गुरमन के अनुसार, Apple सैटेलाइट के इस्तेमाल को मौजूदा टेक्नोलॉजी के मुकाबले ज्यादा आसान बनाने पर भी काम कर रहा है। उदाहरण के लिए, अभी यूजर्स को सैटेलाइट नेटवर्क से कनेक्ट होने के लिए iPhone को आसमान की ओर करना पड़ता है, लेकिन आने वाले समय में ऐसा नहीं करना पड़ेगा। Apple ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जिससे iPhone बादलों या धुंधले मौसम में भी सैटेलाइट से जुड़ा रह सके। डेवलपर्स के मुताबिक, Apple एक API (Application Programming Interface) पर भी काम कर रहा है जिससे ऐप निर्माता सैटेलाइट कनेक्शन जोड़ सकेंगे।

अभी तक, इन सैटेलाइट फीचर्स के लॉन्च की कोई समय-सीमा तय नहीं है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि अगले साल तक हमें ये फीचर्स देखने को मिलेंगे, संभवतः iPhone 18 सीरीज के लॉन्च के आसपास, iPhone Fold के साथ। हम सभी जानते हैं कि अगला साल Apple के लिए एक बड़ा साल होने वाला है, क्योंकि Apple कई नए इनोवेशन पर काम कर रही है। इनमें Google AI से पारवर्ड Siri भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6: Galaxy Z Fold 6 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, AMOLED स्क्रीन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जाने कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।