Credit Cards

Vivo X300 series: Vivo X300 और X300 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा और जबरदस्त बैटरी बैकअप, जानें कीमत

Vivo X300 series: Vivo ने चीन में Vivo X300 लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो डिवाइस Vivo X300 और Vivo X300 Pro लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन में MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 8500 SoC दिया गया है, और दोनो ही फोन Android 16 पर बेस्ड लेटेस्ट OriginOS 6 UI पर रन करते हैं।

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:31 AM
Story continues below Advertisement
Vivo X300 और X300 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा और जबरदस्त बैटरी बैकअप, जानें कीमत

Vivo X300 series: अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो आपको बेहतरीन कैमरा के साथ-साथ जबरदस्त प्रोसेसर भी दे तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Vivo ने चीन में Vivo X300 लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो डिवाइस Vivo X300 और Vivo X300 Pro लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन में MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 8500 SoC दिया गया है, और दोनो ही फोन Android 16 पर बेस्ड लेटेस्ट OriginOS 6 UI पर रन करते हैं। इसके साथ ही इनमें कंपनी ने Zeiss के कैमरा और V3+ इमेज प्रोसेसिंग चिप दिया गया है।

Vivo X300 सीरीज स्मार्टफोन कैमरा और डिस्प्ले के मामले में बेहतरीन अपग्रेड लेकर आई है। Vivo X300 में कंपनी ने 200MP Samsung HPB प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है, जबकि Vivo X300 Pro में 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर मौजूद है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

200MP टेलीफोटो लेंस और ZEISS पार्टनरशिप


Vivo X300 Pro में कंपनी ने 85mm 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा दिया है, जिसे Samsung और MediaTek के सहयोग से तैयार किया गया है। यह HPBlue बड़े साइज का सेंसर (1/1.4 inch) है, जिसमें f/2.67 अपर्चर और ZEISS T कोटिंग* दी गई है। यह कोटिंग बेहतर कलर प्यूरिटी और शार्पनेस प्रदान करती है, साथ ही ZEISS APO सर्टिफिकेशन के साथ आती है। CIPA 5.5 स्टेबलाइजेशन तकनीक हाई मैग्निफिकेशन पर भी अल्ट्रा-शार्प इमेज कैप्चर करने में मदद करती है।

वहीं, Vivo X300 में यही 200MP सेंसर प्राइमरी कैमरा के तौर पर दिया गया है, जिसका f/1.68 अपर्चर और CIPA 4.5 स्टेबलाइजेशन है। इस मॉडल में टेलीफोटो कैमरा के लिए Sony का 50MP लेंस इस्तेमाल किया गया है।

Vivo X300 के स्पेसिफिकेशन्स

  • Vivo X300 स्मार्टफोन में 6.31 इंच का 1.5K LTPO OLED फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है, जिससे यह धूप में भी बेहतरीन विजिबिलिटी प्रदान करता है। यह फोन MediaTek के लेटेस्ट Dimensity 9500 चिपसेट से लैस है और बेहतर इमेज प्रोसेसिंग के लिए इसमें Vivo V3+ चिप दी गई है। इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
  • कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo X300 में 200MP का प्राइमरी HPB सेंसर, 50MP JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 50MP LYT-602 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • पावर के लिए इस फोन में 6,040mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo X300 Android 16 आधारित OriginOS 6 पर चलता है। इसका डिजाइन भी प्रीमियम है। फोन मेटल फ्रेम के साथ आता है और IP68/IP69 रेटिंग से लैस है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करता है।

Vivo X300 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

  • Vivo X300 Pro स्मार्टफोन अपने स्टैंडर्ड मॉडल से बड़े डिस्प्ले और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.78 इंच का 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का कलर एक्युरेसी और ब्राइटनेस लेवल इसे प्रीमियम विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।
  • परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है, जो LPDDR5X रैम और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। यह डिवाइस Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर रन करता है। पावर के लिए फोन में 6,510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • कैमरे की बात करें तो Vivo X300 Pro में 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह Zeiss के 2.35x टेलीफोटो टेलीकन्वर्टर एक्सेसरी को भी सपोर्ट करता है। Zeiss-पावर्ड इस कैमरा सिस्टम में Vivo V3+ और Vs1 इमेजिंग चिप्स का इस्तेमाल किया गया है, जो पोस्ट और प्री-प्रोसेसिंग को और बेहतर बनाते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP Samsung JN1 फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, और USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट शामिल हैं।

Vivo X300 और X300 Pro की कीमत

Vivo X300 को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन चार कलर ऑप्शन Free Blue, Comfortable Purple, Pure Black, और Lucky Color शेड में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन (करीब 54,700 रुपये), 16GB + 256GB वेरिएंट - 4,699 युआन (करीब 58,400 रुपये), 12GB + 512GB वेरिएंट - 4,999 युआन (करीब 62.100 रुपये), 16GB + 512GB वेरिएंट - 5,299 युआन (करीब 65,900 रुपये), 16GB + 1TB वेरिएंट - 5,799 युआन (करीब 72,900 रुपये) है।

Vivo X300 Pro को चार कलर ऑप्शन Wilderness Brown, Simple White, Free Blue, और Pure Black के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 5,299 युआन (करीब 65,900 रुपये), 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 5,999 युआन (करीब 74,600 रुपये), 16GB + 1TB वेरिएंट - 6,699 युआन (करीब 83,300 रुपये), 16GB + 1TB सैटेलाइट कॉम्युनिकेशन एडिशन - 8,299 युआन (करीब 1,03,200 रुपये) है।

यह भी पढ़ें: Remote Control Igniter: दिवाली पर बिना डर के इस गैजेट से जलाएं पटाखे, नहीं होगा कोई नुकसान, कीमत सिर्फ ₹2693

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।