Credit Cards

Remote Control Igniter: दिवाली पर बिना डर के इस गैजेट से जलाएं पटाखे, नहीं होगा कोई नुकसान, कीमत सिर्फ ₹2693

Remote Control Igniter: दिवाली पर अक्सर आप पटाखे जलाने के दौरान हादसों की खबरें सुनते होंगे। कभी-कभी तो ऐसा होता है की ज्यादा पास जाकर पटाखे जलाने से और लापरवाही बरतने से हाथ और चेहरा जल जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जी हां, क्योंकि मार्केट में ऐसा गैजेट आ गया है, जो आपको जलने से बचाएगा।

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
दिवाली पर बिना डर के इस गैजेट से जलाएं पटाखे, नहीं होगा कोई नुकसान, कीमत सिर्फ ₹2693

Remote Control Igniter: दिवाली पर अक्सर आप पटाखे जलाने के दौरान हादसों की खबरें सुनते होंगे। कभी-कभी तो ऐसा होता है की ज्यादा पास जाकर पटाखे जलाने से और लापरवाही बरतने से हाथ और चेहरा जल जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जी हां, क्योंकि मार्केट में ऐसा गैजेट आ गया है, जो आपको जलने से बचाएगा ताकि आप अच्छे से त्योहार के मजे ले सकें। तो चलिए हम आपको बताते है कि इस गैजेट का नाम क्या है और इसका यूज कर सकते हैं।

रिमोट कंट्रोल से जलेंगे पटाखे

इस गैजेट का नाम Remote Control Igniter है। दरअसल, ये जबरदस्त गैजेट लोगों को पटाखे सुरक्षित दूरी से जलाने की सुविधा देता है, यानी अब आपको पास जाकर पटाखे नहीं जलाने पड़ेंगे। इस रिमोट कंट्रोल का यूज करके आप दूर से ही पटाखे जला सकते हैं। चलिए जानते हैं इसकी कितनी है कीमत।


Remote Control Igniter की कीमत

इस Remote Control Igniter की कीमत मार्केट में ₹2,693 है। हालांकि, आप इसे ऑफलाइन मार्केट में और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। यह डिवाइस कई ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इसका यूज भी काफी ज्यादा आसान है। इसके लिए आपको बस डिवाइस में पटाखों का वायर जोड़ देना है और इसके बाद रिमोट से बटन दबाते ही पटाखा चुटकियों में बज जाएगा।

हादसों से बचा सकता है ये गैजेट

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस तरह के गैजेट्स का इस्तेमाल करने से हादसों को काफी हद तक टाला जा सकता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करते वक्त भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे ज्यादा छोटे बच्चों को इस डिवाइस से दूर रखें। साथ ही खुली जगह में और सुरक्षित दूरी पर ही पटाखे जलाएं। इसके अलावा, डिवाइस को पानी या नमी से दूर रखे। सबसे जरूरी बात यह है कि जब भी पटाखे जलाएं अपने आसपास देख लें की कोई और भी तो पटाखे नहीं जला रहा है।

यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन W26, Galaxy Z Fold 7 का है नया वर्जन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।