Samsung W26: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Samsung ने चीन में अपना नया प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung W26 पेश किया है। यह डिवाइस ग्लोबल मार्केट में बेचे जाने वाले Galaxy Z Fold 7 का नया वर्जन माना जा रहा है। कंपनी ने इसमें कुछ अहम डिजाइन बदलाव किए हैं, जिससे यह अपने इंटरनेशनल मॉडल की तुलना में और भी लग्जरी एक्सपीरियंस देता है।
W26 के सबसे खास फीचर की बात करें तो इसमें आपको सैटेलाइट कॉलिंग और मैसेजिंग का सपोर्ट मिल रहा है। ये फीचर फिलहाल Galaxy Z फोल्ड 7 में देखने को नहीं मिलता। इस डिवाइस के लिए Samsung ने पैकेजिंग पर भी खास ध्यान दिया है। यह डिवाइस रेड और ब्लैक कलर में गोल्डन कलर के एक्सेंट के साथ आता है, जो इसे अलग और प्रीमियम लुक देता है।
परफॉर्मेंस में भी अपग्रेड
Samsung W26 एक यूनिक बॉक्स में आता है, जिसमें केवलर केस, चार्जिंग केबल के साथ एक चार्जर भी दिया गया है जो रेगुलर डिवाइस के साथ नहीं मिलता। परफॉर्मेंस के मामले में भी ये डिवाइस काफी जबरदस्त है, जहां 512GB और 1TB स्टोरेज मॉडल और 16GB RAM मिलती है, जबकि Galaxy Z Fold 7 के 512GB वर्जन में सिर्फ 12GB तक RAM दी गई है।
इसके अलावा, नए W26 में Galaxy AI स्मार्ट कलेक्शन जैसे खास सॉफ्टवेयर फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। ये फीचर्स यूजर्स को फोटो और टेक्स्ट को एक अलग स्पेस पर आसानी से ड्रैग करके बेहतर तरीके से मैनेज करने की सुविधा प्रदान करते हैं।
W26 के 512GB मॉडल की कीमत CNY 16,999 (लगभग 2,12,000 रुपये) और 1TB मॉडल की कीमत CNY 18,999 (लगभग 2,36,000 रुपये) है। बता दें कि Samsung की W सीरीज अभी तक सिर्फ चीन की मार्केट तक ही सीमित है। ये डिवाइस वहां के लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।