Whatsapp Outage: वॉट्सऐप डाउन! मैसेज भेजने, स्टेटस अपलोड करने में परेशानी; यूजर्स ने सोशल मीडिया पर की शिकायत

WhatsApp Outage: गुरुवार देर रात वॉट्सऐप डाउन (WhatsApp outage) हो गया। यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है। सोशल मीडिया पर शिकायतें आईं और डाउन डिटेक्टर पर 11 बजे शिकायतों में तेज उछाल दर्ज हुआ।

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 11:54 PM
Story continues below Advertisement
डाउन डिटेक्टर पर भी वॉट्सऐप न चलने की कंप्लेन में करीब 11 बजे तेज उछाल आया।

WhatsApp Outage: मेटा का सोशल मैसेज ऐप वॉट्सऐप के गुरुवार, देर रात ऐप के डाउन होने की शिकायत की। कई यूजर्स का कहना था कि उन्हें  मैसेज भेजने में दिक्कत हो रही है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वॉट्सऐप डाउन होने की बात कही।

आउटेज के बारे में बताने वाली साइट डाउन डिटेक्टर पर भी 11 बजे वॉट्सऐप न चलने की कंप्लेन में करीब 11 बजे तेज उछाल आया। यहां पर करीब 1500 यूजर्स ने बताया कि उन्हें ऐप चलाने में परेशानी हो रही है।

whatsapp down news


सोशल मीडिया पर यूजर्स नाराज

वॉट्सऐप डाउन होने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई। #Whatsappdown एक बार फिर X (पहले ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगा, जैसे-जैसे और यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर दिक्कतों की शिकायतें करनी शुरू कीं।

एक यूजर ने लिखा, "Whatsapp डाउन है। ज़ुकरबर्ग मेरी नींद सुधारने की कोशिश कर रहा है।" एक अन्य ने कमेंट किया, "क्या वॉट्सऐप डाउन है? मेरा इंटरनेट ठीक है फिर भी मैसेज नहीं भेज पा रहा हूं...।" एक अन्य यूजर ने तंज करते हुए लिखा, 'वॉट्सऐप डाउन हो गया है। हालांकि, मेरे पास मैसेज करने वाला कोई नहीं। फिर भी यह मुझे परेशान कर रहा है।'

अभी तक वॉट्सऐप डाउन होने पर मेटा या वॉट्सऐप की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, रात करीब 12 बजे तक वॉट्सऐप न चलने की शिकायतें कम हो गई थीं।

याहू के भी डाउन होने की खबर

Yahoo Mail दुनिया की सबसे पुरानी ईमेल सेवाओं में से एक है और इस समय यह एक बड़े आउटेज का सामना कर रही है। यह समस्या 24 जुलाई 2025 की शाम को शुरू हुई, जिससे दुनियाभर के हजारों यूजर्स प्रभावित हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स को लॉगिन फेलियर से लेकर सर्वर एरर जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, और इसका असर व्यक्तिगत व बिजनेस दोनों तरह के यूजर्स पर पड़ा है।

Yahoo Mail में भारी आउटेज

आउटेज ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, रात 9:30 बजे (IST) के आसपास यूजर्स की शिकायतों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई। कुछ ही मिनटों में शिकायतों की संख्या 10,000 के पार पहुंच गई। यह समस्या वैश्विक स्तर पर नजर आई है, जिसमें भारत, अमेरिका और अन्य देशों के यूजर्स शामिल हैं।

यूजर्स को लॉगिन और सर्वर एरर की शिकायत

करीब 74% शिकायतें सर्वर कनेक्शन से जुड़ी हैं। लगभग 16% यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे हैं, जबकि 11% यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉगिन करने में परेशानी हो रही है। कई यूजर्स को इनबॉक्स खोलते समय “Temporary Error 15” दिख रहा है।

यह भी पढ़ें : सावधान! AI आपकी मेहनत की कमाई पर डाल सकता है डाका, सैम ऑल्टमैन ने दी कड़ी चेतावनी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 24, 2025 11:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।