X ने नया फीचर शुरू किया है इसके जरिए अब आप जान सकते है कि कौन सा X हैंडल किस देश से पोस्ट कर रहा है। X पर बहुत सारे हैंडल पड़ोसी देशों से ऑपरेट हो रहें है। इन्हें कैसे पहचाने, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि X ने एक नया फीचर शुरू किया है, जो यह बताएगा कि X हैंडल कौन से देश से ऑपरेट हो रहा है। किस हैंडल ने कितने नाम बदले और कब एक्टिव हुआ है। इससे बहुत सारे X हैंडल का सच सामने आया है।
पाकिस्तान और बंगलादेश से फैलाया जा रहा प्रोपेगेंडा
X के इस नए फीचर से पता चलता है कि बहुत सारे हैंडल पड़ोसी देशों से ऑपरेट हो रहे हैं। पाकिस्तान और बंगलादेश से भी बहुत सारे हैंडल काम कर रहें है। X के जरिए प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश हो रही है। बहुत सारे BOT भी इस्तेमाल में हैं। साउथ ईस्ट एशिया को लोकेशन के जरिए पहचान छिपाई जा रही है। लोकेशन छिपाने के लिए VPN का भी इस्तेमाल हो रहा है।
इस नए फीचर का मकसद फेक अकाउंट्स, बॉट्स और गलत सूचना फैलाने वाले प्रोफाइल्स की पहचान आसान बनाना है। “About This Account” नाम का यह फीचर अकाउंट के इतिहास और उसकी वास्तविक लोकेशन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विवरण दिखाता है, जिससे यूजर्स अकाउंट की विश्वसनीयता को बेहतर तरीके से समझ सकें।
यह फीचर खास तौर पर तब उपयोगी है जब कोई अकाउंट अपनी असली लोकेशन छिपाकर अलग पहचान बनाने की कोशिश करता है। यानी अब पता चल पाएगी कि X अकाउंट चलाने वाला शख्स किस देश का है।
इस फीचर के तहत वेब और मोबाइल एप में प्रोफाइल पर “Joined” डेट पर टैप करते ही एक नया पैनल खुलता है। इस पैनल में अकाउंट का पूरा इतिहास दिखता है। हालांकि TechCrunch के मुताबिक, अभी अधिकांश मामलों में यूजर्स केवल अपना ही डेटा देख पा रहे हैं, लेकिन दूसरे अकाउंट्स की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। यह माना जा रहा है कि X यूजर्स को पहले अपने डेटा को वेरिफाई करने और प्राइवेसी सेटिंग्स एडजस्ट करने का समय दे रहा है