Realme 16 Pro जल्द भारत में होगा लॉन्च, OLED डिस्प्ले और 7,000mAh की बैटरी के साथ

Realme 16 Proअगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Realme जल्द ही Realme 16 Pro के नाम से अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर सकता है। यह डिवाइस Realme 15 Pro का सक्सेसर हो सकता है।

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
Realme 16 Pro जल्द भारत में होगा लॉन्च, OLED डिस्प्ले और 7,000mAh की बैटरी के साथ

Realme 16 Pro: अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Realme जल्द ही Realme 16 Pro के नाम से अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर सकता है। यह डिवाइस Realme 15 Pro का सक्सेसर हो सकता है। एक ऑनलाइन रिपोर्ट में फोन के पॉसिबल कलर ऑप्शन, स्पेसिफिकेशन, RAM और स्टोरेज के बारे में जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में OLED डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

Realme 16 Pro के स्पेसिफिकेशन

टेक ब्लॉगर Anvin के X अकाउंट के मुताबिक, Realme 16 Pro भारत में चार RAM और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है, जिसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, और 12GB + 512GB वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन Grey, Gold और Purple Shades में आ सकता है।


Realme 16 Pro में 6.78-इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिल सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा, यह फोन Android 16 पर बेस्ड हो सकता है।

Realme 16 Pro का कैमरा

कैमरे की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा मिल सकता है, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है। पिछले वाले Realme 15 Pro के कैमरा सेटअप की तुलना में इस बार एक बड़ा अपग्रेड मिलेगा, जिसमें 50MP का Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के फोन में 50MP का फ्रंट दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Flipkart Black Friday Sale 2025: Samsung, Vivo समेत टॉप 5 स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट, अभी ग्रैब करें ये मौका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।