Jungle Trail Park: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में कबाड़ से बना दुनिया का सबसे अनोखा जंगल 'जंगल ट्रेल पार्क' खुल गया है। नोएडा के सेक्टर 94 में महामाया फ्लाईओवर के पास बने इस पार्क की खासियत है ये कि इसको लोहे के कचरे से बनाया गया है। कबाड़ में पड़े सैकड़ों टन कचरे से बने इस खूबसूरत वाइल्डलाइफ पार्क का नाम “जंगल ट्रेल” रखा गया है। जंगल ट्रेल पार्क में आपको शेर, हाथी, ऊंट, पोलर जानवर और डायनासोर की विशाल मूर्तियां भी देखने को मिलेंगी। ये सारी मूर्तियां स्क्रैप मेटल और पुराने मशीन पार्ट्स जैसे फेंकी हुई चीजों से बनाई गई हैं।
करीब 18–20 एकड़ में फैले इस पार्क में आप अपने परिवार और बच्चों के साथ घूम सकते हैं। यहां पर आपको कुछ नया देखने को मिलेगा। ये पार्क दिखाता है कि थोड़ी क्रिएटिविटी से बेकार चीजों को भी शानदार ऑर्ट्स में बदला जा सकता है। आइए जानते हैं इस पार्क के बारे में और कितनी होगी इसकी एंट्री फीस
500 टन कबाड़ से बना पार्क
इस पार्क में करीब 500 टन कबाड़ धातु, जैसे पुराना लोहा और बाकी फेंका हुआ मटीरियल को नए रूप में इस्तेमाल किया गया है। इन्हीं सामानों से यहां जानवरों की बड़ी मूर्तियां, बैठने की बेंच, लाइट पोस्ट, गजेबो और कई तरह की सजावट बनाई गई है। चेन, रॉड, नट-बोल्ट, पुराने फ्यूल टैंक जैसे बेकार पड़े हिस्सों को जोड़कर इन्हें नया रूप दिया गया है। ये प्रोजेक्ट दिखाता है कि कचरा भी काम आ सकता है। यहां शहर में फेंके गए सामान को सुंदर कलाकृतियों में बदलकर लोगों को रीसाइक्लिंग और पर्यावरण की अहमियत समझाई जाती है।
कई थीमों में बांटा गया है
जंगल ट्रेल में आपको कई तरह की दिलचस्प थीम भी देखने को मिलेगी। पार्क को अलग-अलग हिस्सों में बनाया गया है, जैसे रेगिस्तान, बारिश वाला जंगल, वेटलैंड्स और बर्फीले इलाके। हर जोन में उसी माहौल के हिसाब से बनाई गई मूर्तियां रखी गई हैं, ताकि लोग हर हैबिटैट का अलग अनुभव ले सकें। यहां बच्चों के खेलने के लिए खास एरिया, पिकनिक और बैठने की जगहें, कैफेटेरिया, एक एग्जिबिशन जोन और खुले इलाके भी बनाए गए हैं, जहां लोग आराम से घूम सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्क की एंट्री टिकट करीब 120 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि 3 साल से छोटे बच्चों के लिए प्रवेश मुफ्त हो सकता है। अंदर जाने के बाद अगर आप बोटिंग, बंजी या नाइट सफारी जैसी एडवेंचर गतिविधियों का मजा लेना चाहते हैं, तो उसके लिए अलग से शुल्क देना पड़ सकता है।