DJ ने शुरू किया Gen-Z प्रोटेस्ट रैपर को PM बनाने की मांग!
अब सभी की निगाहें काठमांडू के मेयर बालेन्द्र शाह पर टिकी हैं, जिन्हें बालेन के नाम से भी जाना जाता है। इस उथल-पुथल के बीच मेयर बालेन्द्र शाह (बालेन) ने भी प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाई। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि इस आंदोलन में भाग लेने की उम्र सीमा 28 साल तय की है, इसलिए वे शामिल नहीं हो सकते। लेकिन उनका मानना है कि इन युवाओं की आवाज सुनी जानी बेहद जरूरी है