Get App

Ahmedabad Plane Crash: विजय रूपाणी के लिए लकी नंबर था 1206, लेकिन गुजरात विमान हादसे में बन गया अनलकी

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान गुरुवार (13 जून) दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया। इस हादसे में कम से कम 265 लोग मारे गए। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सीनियर बीजेपी नेता विजय रुपाणी भी मृतकों में शामिल हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 1:19 PM
Ahmedabad Plane Crash: विजय रूपाणी के लिए लकी नंबर था 1206, लेकिन गुजरात विमान हादसे में बन गया अनलकी
Air India Plane Crash: विजय रूपाणी अगस्त 2016 से सितंबर 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे

Gujarat Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की गुरुवार (12 जून) को एयर इंडिया विमान हादसे में मौत हो गई। रूपाणी 68 वर्ष के थे। वह गुजरात के राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 2016 से 2021 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद यहां एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को मिलाकर कुल 242 लोग सवार थे। विमान में सवार 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

एकमात्र जीवित व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है। उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। विश्वास बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (AI171) की 11A सीट पर बैठा था, जो चमत्कारिक रूप से बच गया। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अपने शांत स्वभाग और दृढ़ प्रशासनिक शैली के लिए जाने जाते थे। उन्होंने गुजरात को कोरोना से उभारने में राज्य का नेतृत्व करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लकी नंबर बन गया अनलकी

बताया जा रहा है कि रूपाणी अपनी पत्नी अंजलि और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। उनके निधन की तारीख 12 जून यानी 12-06 से जुड़ा एक अजीबोगरीब संयोग भी सामने आया है। दरअसल, विजय रूपाणी 1206 को अपना लकी नंबर मानते थे। गुजरात के पूर्व सीएम के लिए 1206 एक नंबर से कहीं ज्यादा थी। विजय रुपाणी की पहली कार से लेकर वर्षों पुराने स्कूटर तक सभी का नंबर 1206 ही था। पूर्व सीएम इस नंबर को अपने लिए बेहद शुभ मानते थे। लेकिन उनके लिए गुरुवार को उनका सबसे लकी नंबर '1206' ही अनलकी साबित हो गया। एयर इंडिया के दर्दनाक विमान हादसे में उनकी दुखद मौत हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें