Ahmedabad Plane Crash: विक्रांत मैसी पर दुखों का पहाड़ बनकर टूटा अहमदाबाद विमान हादसा, एक के करीबी की प्लेन क्रैश में दर्दनाक मौत

Gujarat Plane Crash: गुजरात में गुरुवार (12 जून) को हुआ विमान हादसा हाल के इतिहास की सबसे घातक प्लेन दुर्घटनाओं में से एक है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के क्रैश होने से कम से कम 265 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट सीधे एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जा घुसा, जिससे भीषण आग लग गई

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 12:12 PM
Story continues below Advertisement
Ahmedabad Plane Crash: विक्रांत मैसी के पारिवारिक मित्र क्लाइव कुंदर भी इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वालों में शामिल थे

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए दुखद एयर इंडिया विमान हादसे से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के एक करीबी की भी मौत हो गई। विक्रांत मैसी ने खुलासा किया कि उनके पारिवारिक मित्र क्लाइव कुंदर भी इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वालों में शामिल थे। कुंदर उस एयर इंडिया विमान के को-पायलट थे, जो उड़ान भरने के मात्र 18 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक विमान हादसे में अन्य लोगों की तरह उनकी भी मौत हो गई।

एक इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विक्रांत ने लिखा, "आज अहमदाबाद में हुए अकल्पनीय रूप से दुखद हवाई हादसे में अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों और प्रियजनों के लिए मेरा दिल टूट गया है। यह जानकर और भी अधिक दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण विमान में संचालन करने वाले पहले अधिकारी थे। भगवान आपको और आपके परिवार के चाचा को और सभी प्रभावित लोगों को शक्ति प्रदान करें।"

बता दें कि विमान में जो दो पायलट थे, उनका नाम कैप्टन सुमीत सभरवाल और क्लाइव कुंदर था। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। उनके पास 1,100 घंटे का फ्लाइट उड़ाने का एक्सपीरियंस था। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (13 जून) को गुजरात के अहमदाबाद में उस जगह पहुंचे जहां गुरुवार (12 जून) को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना में घायल हुए लोगों से अहमदाबाद के अस्पताल में मुलाकात की।


गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुई इस दुर्घटना में 265 लोगों की मौत हो गई। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 यात्रियों को लेकर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (AI171) सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणीनगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इनमें से 241 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक शख्स जिंदा बच गया है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह पहुंचे। वहां से वह सीधे मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हैं। एयरपोर्ट के बाहर बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में मारे गए लोगों में चार एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी भी शामिल हैं। पीएम मोदी ने कल हुए AI-171 विमान दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति से भी मुलाकात की।

एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि गुरुवार को लंदन जा रहे उसके विमान के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई। एयरलाइन कंपनी ने गुरुवार देर रात जारी एक बयान में कहा, "हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है।"

ये भी पढे़ं- Ahmedabad Plane Crash: गुजरात प्लेन क्रैश में 265 लोगों की मौत! पीएम मोदी ने अहमदाबाद अस्पताल में पीड़ितों से की मुलाकात, जानें बड़ी बातें

बयान में कहा गया है कि एकमात्र जीवित व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है। उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (AI171) की 11A सीट पर बैठा था, जो चमत्कारिक रूप से बच गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मृतकों में शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।