Anil Kapoor: इस आदमी का बुढापा क्यों नहीं आता..., अनिल कपूर के लेटेस्ट वीडियो को देख फैंस ने किया रिएक्ट

Anil Kapoor: अनिल कपूर के फैंस उनके एवरग्रीन लुक की तारीफ़ कर रहे हैं। बीती रात उन्होंने मुंबई में एक पार्टी में शिरकत की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 7:10 PM
Story continues below Advertisement
अनिल कपूर के लेटेस्ट वीडियो को देख फैंस ने किया रिएक्ट

Anil Kapoor: अनिल कपूर हाल में ही वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की रॉय वेडिंग के बाद बिड़ला परिवार द्वारा आयोजित निजी पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। अभिनेता अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ थे। इस शानदार शाम में उनका एवरग्रीन लुक टॉक ऑफ द टाउन बन गया।

कुमार मंगलम बिड़ला, आर्यमन बिड़ला और अनन्या बिड़ला द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 5 नवंबर को काला घोड़ा, फोर्ट स्थित ऐतिहासिक टर्नर मॉरिसन बिल्डिंग में स्थित गैलरीज़ लाफायेट मुंबई में आयोजित किया गया था। इस पार्टी में तमन्ना भाटिया, अदिति राव हैदरी, जूही चावला और कई अन्य सितारे भी शामिल हुए थे।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में, अनिल कपूर अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ इस खास पार्टी में एंट्री करते नज़र आए। दोनों ने काले रंग के शेड्स पहने थे और कपल गोल्स देते दिखाई दिए। 68 वर्षीय अभिनेता को रेड कार्पेट पर अपना जादू बिखेरने के लिए वहां मौजूद पैपराज़ी ने पोज देने के लिए बुलाया। अनिल कपूर ने जमकर पोज दिए साथ ही अपने फैंस को हाथ हिलाकर हाय भी बोला।

अनिल कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने कैज़ुअल टी-शर्ट और ट्राउज़र के ऊपर एक स्टाइलिश ट्रेंच कोट कैरी की थी। एक्सेसरीज में हाथों में क्लासिक घड़ी, लैदर सूज और एक स्लीक नेकपीस कैरी किया था । इसके अलावा, गहरे भूरे और ग्रे बालों के साथ उनका सॉल्ट-एंड-पेपर हेयरस्टाइल उनके पूरे लुक को नयापन दे रहा था।


वीडियो के ऑनलाइन पोस्ट होते ही, सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में खूब कमेंट किए, जिसमें अधिकतर लोगों ने कहा कि कपूर कैसे अनिल कपूर की ऐज बढ़ने के बजाए कम हो रही हैं। एक यूज़र ने सवाल किया, "इस आदमी पर बुढ़ापा नहीं आएगा क्या?" जवाब में, एक व्यक्ति ने लिखा, "अपने दामाद से ज़्यादा ससुर जवान लगता है", जबकि दूसरे ने लिखा, "इससे पहले हम लोगों पर आ जाएगा।"

एक व्यक्ति ने मजाक में कहा, "जब तक सूरज चांद रहेगा अनिल कपूर जवान रहेगा। एक अन्य ने कहा- क्या इनकी उम्र कम हो गई है। किसी ने 2007 की फिल्म वेलकम में उनके फेमस किरदार की ओर इशारा करते हुए कहा, "अखा बॉलीवुड एक तरफ मजनू भाई एक तरफ।

कपूर के एक फैन ने लिखा, "प्रिय अनिल जी... कृपया अपना आहार हमारे साथ साझा करें। हम जानना चाहते हैं कि आप इतने जवान कैसे दिखते हैं।" एक व्यक्ति ने लिखा, "पांच साल बाद, हम अनिल को आखिरकार बूढ़ा होते देखेंगे... उनकी चाल धीमी हो रही है। वह चेहरे से तो जवान दिखते हैं, लेकिन उनका शरीर अंदर से बूढ़ा होता जा रहा है।

इस पार्टी में शामिल होने से पहले, कपूर मुंबई में गैलरीज़ लाफायेट स्टोर के प्री-लॉन्च समारोह और फिक्की फ्रेम्स 2025 कार्यक्रम में भी नज़र आए थे, जहां उन्होंने फिल्म उद्योग में अपने सफ़र के बारे में बात की थी। उनके वर्कफ्रंट बात करें तो, उन्हें पिछली बार 2025 में रिलीज़ हुई फिल्म "वॉर 2" में कर्नल विक्रांत कौल के रूप में देखा गया था। आगे, उनकी दो फ़िल्में पाइपलाइन में हैं- "अल्फ़ा", जिसका पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है, और "किंग", जिसमें शाहरुख खान उनके साथ हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।