Credit Cards

Air India Pee Gate: एयर इंडिया फ्लाइट में फिर शर्मनाक हरकत, ब्रिजस्टोन इंडिया के MD पर दूसरे यात्री ने की पेशाब

कहा गया है कि पेशाब करने वाले यात्री ने तुरंत ही और बार-बार अपने बर्ताव पर माफी मांगी। हिरोशी योशिजाने ने औपचारिक रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया है। लिहाजा एयर इंडिया फ्लाइट के केबिन क्रू ने यात्री को चेतावनी देकर छोड़ दिया। प्लेन में सवार किसी अन्य यात्री ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई

अपडेटेड Apr 09, 2025 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
एयर इंडिया ने DGCA को बिजनेस क्लास में हुई इस घटना के बारे में सूचित किया है।

एयर इंडिया (Air India) की उड़ान में एक बार फिर एक शर्मसार कर देने वाली घटना हुई ​है। एक भारतीय यात्री ने दिल्ली से बैंकॉक जा रही फ्लाइट में एक जापानी नागरिक पर पेशाब कर दी। वह जापानी नागरिक मल्टीनेशनल कंपनी ब्रिजस्टोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हिरोशी योशिजाने हैं। रिपब्लिक वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को 9 अप्रैल, 2025 को दिल्ली से बैंकॉक के लिए संचालित उड़ान AI2336 के बिजनेस क्लास में हुई इस घटना के बारे में सूचित किया है।

कहा गया है कि एयरबस A320 (VT-RTS) में सीट 2D पर बैठे एक यात्री तुषार मसंद ने कथित तौर पर 1D पर बैठे यात्री हिरोशी योशिजाने पर पेशाब कर दी। योशिजाने ने तुरंत केबिन क्रू को घटना के बारे में सूचित किया। इसके बाद चालक दल ने सीट 2डी पर बैठे मसंद को तुरंत दूसरी सीट पर बैठा दिया।

यह भी कहा गया है कि मसंद ने तुरंत ही और बार-बार अपने बर्ताव पर माफी मांगी। योशिजाने ने औपचारिक रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया है क्योंकि वह प्लेन की लैंडिंग के बाद वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते थे। लिहाजा एयर इंडिया फ्लाइट के केबिन क्रू ने मसंद को चेतावनी देकर छोड़ दिया। प्लेन में सवार किसी अन्य यात्री ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। इससे पहले भी एयर इंडिया की फ्लाइट्स में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।


Indian Railways: TTE और TC में है बहुत बड़ा अंतर, जानिए इनके अधिकार और क्या हैं काम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।