एयर इंडिया (Air India) की उड़ान में एक बार फिर एक शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है। एक भारतीय यात्री ने दिल्ली से बैंकॉक जा रही फ्लाइट में एक जापानी नागरिक पर पेशाब कर दी। वह जापानी नागरिक मल्टीनेशनल कंपनी ब्रिजस्टोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हिरोशी योशिजाने हैं। रिपब्लिक वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को 9 अप्रैल, 2025 को दिल्ली से बैंकॉक के लिए संचालित उड़ान AI2336 के बिजनेस क्लास में हुई इस घटना के बारे में सूचित किया है।
कहा गया है कि एयरबस A320 (VT-RTS) में सीट 2D पर बैठे एक यात्री तुषार मसंद ने कथित तौर पर 1D पर बैठे यात्री हिरोशी योशिजाने पर पेशाब कर दी। योशिजाने ने तुरंत केबिन क्रू को घटना के बारे में सूचित किया। इसके बाद चालक दल ने सीट 2डी पर बैठे मसंद को तुरंत दूसरी सीट पर बैठा दिया।
यह भी कहा गया है कि मसंद ने तुरंत ही और बार-बार अपने बर्ताव पर माफी मांगी। योशिजाने ने औपचारिक रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया है क्योंकि वह प्लेन की लैंडिंग के बाद वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते थे। लिहाजा एयर इंडिया फ्लाइट के केबिन क्रू ने मसंद को चेतावनी देकर छोड़ दिया। प्लेन में सवार किसी अन्य यात्री ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। इससे पहले भी एयर इंडिया की फ्लाइट्स में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।