हाल ही में अमेरिका से लौटे एक शख्स ने रेडिट (Reddit) पर एच-1बी (H-1B) सिस्टम और अमेरिका में काम के माहौल के बारे में बड़े खुलासे किए। शख्स का दावा है कि पिछले महीने अमेरिका वापस आने से पहले वह वहां एमेजॉन (Amazon) में काम करता था। उसका दावा है कि वह अमेरिका से भारत इसलिए लौटा क्योंकि भारतीय मैनेजर्स का व्यवहार अच्छा नहीं है। उसने अपनी पूरी बात रेडिट पर "रिटर्न्ड फ्रॉम यूएसए रिसेंटली। माय टेक ऑन एच1बी सिचुएशन एंड व्हाई अमेरिकंस हेट इंडियंस टेकिंग अप जॉब दियर" शीर्षक से लिखी है। इसका मतलब है कि उन्होंने अपने इस पोस्ट में इस बात का जिक्र किया है कि एच-1बी वीजा को लेकर क्या स्थिति है और भारतीयों को अमेरिका में नौकरी पर अमेरिकी नफरत क्यों करते हैं।
भारतीय मूल के मैनेजर्स पर निकाली भड़ास!
एमेजॉन के पूर्व एंप्लॉयी का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा की फीस बढ़ाई है, वह तार्किक रूप से पूरी तरह गलत नहीं है। इसकी वजह ये है कि अमेरिकी कंपनियों में जो भारतीय ऊंचे पदों पर पर हैं, वे मुख्य रूप से भारतीयों को ही काम पर रखते हैं और वह भी इसलिए ताकि उनका शोषण कर सकें और उनके वीजा स्थिति का फायदा उठा सकें। वह अमेरिकियों को इसलिए नौकरी पर नहीं रखते क्योंकि उन्हें पता है किउन्हें 24/7 काम करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है और अगर उनके साथ ज्यादती की गई तो वह मुकदमा करने से भी नहीं हिचकते।
एमेजॉन के पूर्व एंप्लॉयी की यह पोस्ट ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा की सालाना फीस $1,00,000 कर दी। इससे यह सवाल उठने लगे कि क्या यह जरूरी सुधार है या अमेरिका की टेक टैलेंट पाइपलाइन पर एक गंभीर चोट। हालांकि बाद में अमेरिकी सरकार ने स्पष्ट किया कि यह फीस नए वीजा एप्लीकेशन पर ही लागू होगा, न कि मौजूदा वीजा पर या रिन्यूअल पर।
रेडिट यूजर ने भारतीय मैनेजर्स के भेदभाव का उदाहरण बाकी कंपनियों से भी दिया जो किसी राज्य या खास समुदाय के लोगों को ही भर्ती करते हैं। जैसे कि उन्होंने दावा किया कि वालमार्ट में जो तेलुगू बोलने वाले मैनेजर हैं, वह सिर्फ तेलुगू वालों को ही काम पर रखते हैं मतलब कि हायरिंग क्राइटेरिया ऐसा लगता है कि क्या आपको तेलुगू आती है, हां, तो आपको जॉब मिल जाएगी। इसी प्रकार इंटेल में गुजरातियों तो प्रमुखता मिल जाती है। रेडिट यूजर ने जिक्र किया कि उसका एक यूनिवर्सिटी क्सासमेट इंटेल के एंप्लॉयीज के साथ क्रिकेट खेलने जाता था, ताकि उसे इंटर्नशिप मिल सके। यूजर ने आगे कहा कि इन्हीं सब वजहों से अमेरिकी नाराज होते हैं और एच-1बी वीजा के नए नियमों से इसमें थोड़ी गिरावट आएगी।
तो क्या अमेरिका में जॉब नहीं करना चाहिए?
चुनौतियों के बावजूद एमेजॉन के एक्स-एंप्लॉयीज ने कहा कि अमेरिका में काम करने का सबसे बड़ा फायदा बेशकीमती अनुभव है। रेडिट यूजर का कहना है कि वह अमेरिका जाने को मना नहीं कर रहे हैं क्योंकि फर्स्ट-वर्ड कंट्री यानी टॉप के देश में रहने का अनुभव वाकई अच्छा है। उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई बुरा ही हो, ऐसा नहीं है, कुछ को अच्छे लोग मिलते हैं और कुछ को परेशान करने वाले। अमेरिका छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि यह दिक्कतों की वजह से ही नहीं था, बल्कि निजी फैसला था। उन्होंने कहा कि एक साथ दो नावों पर सवारी संभव नहीं थी, खासतौर पर तब जब दो नावों के बीच 24 घंटे की दूरी हो और वीजा से जुड़ी दिक्कतें हों।