Covid-19 Cases in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 324 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 6,000 के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगवलार (10 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार, केरल कोरोना वायरस सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है। 10 जून को 324 मामलों की वृद्धि हुई है, जिससे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 6,815 हो गई है। 24 घंटे के दौरान केरल, दिल्ली और झारखंड में तीन मौतें हुई हैं।
केरल में अब तक 2,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जबकि गुजरात में 1,000 का आंकड़ा पार हो चुका है। झारखंड में गंभीर फेफड़ों के संक्रमण संबंधी समस्याओं से पीड़ित 44 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस साल जनवरी के बाद से देश में कोविड-19 से 68 लोगों की मौत होने की सूचना है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्र 'मॉक ड्रिल' आयोजित कर रहा है। सभी राज्यों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण थे। वे घर पर ही इलाज के बाद ठीक हो गए।
मंत्रालय के बुलेटिन के अनुसार, इस साल जनवरी से अब तक भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 68 है, जिसमें 10 जून को सुबह 8 बजे तक तीन नई कोविड-19 मौतें दर्ज की गई हैं। 22 मई तक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 257 थी। कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और तैयारी के उपायों का आकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, आपात प्रबंधन प्रतिक्रिया (ईएमआर) प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) तथा सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठकें स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में दो जून और तीन जून को हुईं।
आधिकारिक सूत्रों ने चार जून को बताया कि आईडीएसपी के तहत राज्य एवं जिला निगरानी इकाइयां इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) और गंभीर श्वसन संबंधी बीमारियों (एसएआरआई) की करीबी निगरानी कर रही हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, "एसएआरआई की पुष्टि वाले नमूनों को आईसीएमआर वीआरडीएल नेटवर्क के माध्यम से संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जा रहा है।"
24 घंटे के दौरान कर्नाटक में आए सबसे अधिक केस
आंकड़ों से पता चलता है कि कर्नाटक सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां 136 नए कोविड-19 मामले सामने आए। इसके बाद गुजरात (129 नए मामले), केरल (96), मध्य प्रदेश (9), हरियाणा (8), महाराष्ट्र (6), ओडिशा (5), छत्तीसगढ़ (3), झारखंड (2), और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मणिपुर (1-1 मामला) हैं।
आंकड़ों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़ (केंद्र शासित प्रदेश), जम्मू और कश्मीर (यूटी), मिजोरम, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा राज्यों ने पिछले 24 घंटों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया।
इसके अलावा, जनवरी 2025 से डिस्चार्ज किए गए कुल मरीजों की संख्या 7,644 है, जिनमें से 10 जून तक 783 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल से कोविड-19 डेटा का अभी भी इंतजार है।