Credit Cards

ट्रेंड्स

Delhi की इस दुकान में बसती है लाहौर की महक, 124 साल पुरानी दुकान

बंटवारे के दर्द के बीच एक ऐसी कहानी, जो आज भी मिठास घोल रही है। लाहौर से दिल्ली आई मिठाइयों की वो खुशबू, जो अब 124 साल पुरानी विरासत बन चुकी है। चैना राम की यह मिठाई की दुकान 1901 में लाहौर में खुली थी, लेकिन बंटवारे के बाद चैनाराम का परिवार दिल्ली आया और चांदनी चौक में मिठास की नई शुरुआत हुई।आज इस दुकान को उनकी 5वीं पीढ़ी चला रही है और सत्ता के गलियारों तक इसकी मिठास फैली है