Delhi Covid-19 Case: एशिया के कई हिस्सों में कोरोना की एक नई लहर फैल रही है। हांगकांग और सिंगापुर जैसे शहरों में वायरस के मामलों में जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है। एशिया के कई देशों में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच भारत के लिए एक चिंताजनक बात सामने आई है। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस डराने लगा है। दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना वायरस के 23 एक्टिव केस हैं। हालांकि फिलहाल कोविड-19 के नए वैरिएंट से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
कोरोना के मामले को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, 22 मई तक राजधानी में कुल 23 कोरोना के मामले सामने आए हैं। फिलहाल सरकार यह जांच कर रही है कि ये मरीज दिल्ली के ही निवासी हैं या बाहर से आए हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।”
गुरुग्राम में भी मिले मरीज
वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं। गुरुग्राम में दो और फरीदाबाद में एक मामला दर्ज किया गया है। गुरुग्राम में एक 31 साल की महिला, जो हाल ही में मुंबई से लौटी थी, कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा, एक 62 वर्षीय व्यक्ति, जिनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है, उनमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। फरीदाबाद के पल्ला इलाके में सेहतपुर निवासी एक 28 वर्षीय युवक, जो एक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है, भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह पिछले कुछ दिनों से बुखार, खांसी और जुकाम से परेशान था। इलाज के लिए वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल गया, जहां जांच के बाद उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमित दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग उनकी निगरानी कर रहा है और उन्हें अपने परिवार से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी गई है। साथ ही, उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है ताकि उनका भी टेस्ट किया जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि जनता की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।