Meerut Murder Case: मुस्कान के साथ डांस कर रहा था पुलिस इंस्पेक्टर? वीडियो पोस्ट करने वाले इंस्टाग्राम यूजर पर एक्शन

Meerut murder case: मेरठ की मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला अब मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में हैं। उन पर 3 मार्च की रात को ब्रह्मपुरी इलाके में अपने किराए के अपार्टमेंट में सौरभ की हत्या करने और उसके शरीर के अंगों को टुकड़े-टुकड़े करने का आरोप है

अपडेटेड Mar 31, 2025 पर 1:47 PM
Story continues below Advertisement
Meerut murder case: मुस्कान पर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या का आरोप है

Meerut murder case: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक यूजर ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का AI-जनरेटेड फर्जी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो पुलिस लिए गले की फांस बन गई। वायरल वीडियो में पुलिस इंस्पेक्टर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्‍या के आरोप में जेल में बंद मुस्‍कान रस्‍तोगी के साथ डांस हुए दिख रहा है। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। विवाद बढ़ता देख मेरठ पुलिस ने एक इंस्टाग्राम यूजर पर AI-जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने के लिए केस दर्ज किया है।

वीडियो में वर्दी में एक पुलिस इंस्पेक्टर मुस्कान रस्तोगी के साथ नाचता हुआ दिखाई दे रहा है। मुस्कान पर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या का आरोप है, जिसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला की मदद ली थी। फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से वायरल होने वाले इस वीडियो में कथित तौर पर 26 वर्षीय मुस्कान को एक पुलिसकर्मी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है।

मेरठ सिटी के पुलिस अधीक्षक (SP) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया था। पुलिस ने उस आईडी का पता लगा लिया है, जिसके जरिए इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था।


विक्रम सिंह ने कहा, "इंस्टाग्राम आईडी प्रियांशु रॉक्स नाम से रजिस्टर्ड है। उस पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (कंप्यूटर से संबंधित अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच मेरठ पुलिस की साइबर सेल को सौंप दी गई है।" उन्होंने कहा, "वीडियो को गलत तरीके से अपलोड किया गया था। इससे यूपी पुलिस की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचने की आशंका है। नतीजतन, हमने इन दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है।"

उन्होंने कहा, "वीडियो बनाने वालों और इसे अपलोड करने वालों के खिलाफ जल्द ही पुलिस कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, ब्रह्मपुरी पुलिस द्वारा पहले से ही आरोपित किए गए लोगों के अलावा कोई भी व्यक्ति हत्या के आरोपी मुस्कान और साहिल के बारे में झूठे वीडियो साझा करते हुए पाया गया तो उसे भी इसी तरह की सजा भुगतनी होगी।"

बता दें कि मुस्कान और सह-आरोपी साहिल शुक्ला के कथित आपत्तिजनक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आए हैं, जिसमें अपराध में उनकी संलिप्तता को दर्शाने वाली एक क्लिप भी शामिल है। मुस्कान और साहिल शुक्ला अब सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में हैं। उन पर 3 मार्च की रात को ब्रह्मपुरी इलाके में अपने किराए के अपार्टमेंट में सौरभ की हत्या करने और उसके शरीर के अंगों को टुकड़े-टुकड़े करने का आरोप है।

मीम्स की आई बाढ़

मेरठ में बीजेपी नेताओं ने मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उनकी पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा कथित तौर पर की गई नृशंस हत्या के संबंध में सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ की कड़ी निंदा की है। स्थानीय बीजेपी नेताओं ने केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ऐसे मीम्स और पोस्ट पर रोक लगने की मांग की है।

बीजेपी युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अंकित चौधरी की अगुवाई में शुक्रवार को बीजेपी नेताओं ने मेरठ जिला अधिकारी के माध्यम से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ऐसे मीम्स और पोस्ट पर रोक लगने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- 'भारत सरकार ने अपनी सॉफ्ट पावर को बढ़ाया': पीएम मोदी के फिर मुरीद हुए शशि थरूर, वैक्सीन डिप्लोमेसी की जमकर की तारीफ

चौधरी ने कहा, "लाइक और कमेंट की चाहत में लोग अपनी मानवता खो चुके हैं। इसका ताजा उदाहरण मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में हुई भयावह हत्या है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उसके अवशेषों को एक ड्रम में भर दिया।"

उन्होंने लिखा, "शोकग्रस्त परिवार के साथ खड़े होने के बजाय, लोग अपराध के बारे में मीम्स बना रहे हैं। उन्हें फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं। यह न केवल पीड़ित परिवार का मजाक उड़ाता है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक छवि को भी नुकसान पहुंचाता है। हम उन सोशल मीडिया चैनलों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं जो मानवीय संवेदनशीलता को कम करते हैं।"

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 31, 2025 1:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।