Get App

Navratri 2025 Day 5: सबकी नजरें बस आप पर, नवरात्र के पांचवे दिन पहनें ये रंग और अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स!

Navratri 2025 Day 5: फेस्टिव सीजन का लुक हमेशा खास होना चाहिए और बॉलीवुड सितारों से इंस्पिरेशन लेना इसके लिए परफेक्ट तरीका है। जान्हवी कपूर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अन्य सितारों की स्टाइलिश साड़ियां आपके त्योहारी आउटफिट में चार चांद लगा सकती हैं

MoneyControl News
अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 14:16
Navratri 2025 Day 5: सबकी नजरें बस आप पर, नवरात्र के पांचवे दिन पहनें ये रंग और अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स!

जान्हवी कपूर से प्रेरित फ्लोरल साड़ी आपके नवरात्रि लुक को तुरंत खूबसूरत बना सकती है। हल्के फूलों वाले डिजाइन और फ्रेश कलर्स इसे हर फेस्टिव मूड के लिए परफेक्ट बनाते हैं। इंस्टाग्राम पर उनका स्टाइलिश अंदाज हर किसी के लिए फैशन इंस्पिरेशन है।

कैटरीना कैफ की तरह डिजाइन की गई नेट साड़ी आपको स्टाइल में आगे रख सकती है। हल्की और एलीगेंट नेट साड़ी किसी भी पार्टी या त्योहार में आपको सबकी नजरों का केंद्र बना देगी।

प्रियंका चोपड़ा का हल्का फूलों वाला कढ़ाई वाला डिजाइन आपके लुक को सबका ध्यान खींचने वाला बना सकता है। ये साड़ी फेस्टिव वाइब के लिए बिल्कुल सही है और आपके स्टाइल स्टेटमेंट को भी बढ़ाएगी।

दीपिका की तरह बॉटल ग्रीन शेड की भारी बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी चुनें। आप कंट्रास्टिंग रंगों के साथ इसे मैच कर सकती हैं या अपने साड़ी के बॉर्डर के साथ सिंक कर सकती हैं।

आलिया भट्ट जैसी हल्की कढ़ाई और सुनहरे बॉर्डर वाली हरी साड़ी त्योहारी सीजन में बिलकुल सही है। स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ ये लुक मॉडर्न और क्लासी दोनों लगेगा।

यदि आप खूबसूरत और एलिगेंट दिखना चाहती हैं, तो माधुरी दीक्षित की हरी साड़ी एक बढ़िया विकल्प है। एक्सेसरीज कम रखें और साड़ी को खुलकर बोलने दें।

विद्या बालन की चटक हरी साड़ी उन महिलाओं के लिए बढ़िया है जो सादगी में स्टाइल चाहती हैं। ये साड़ी हर उम्र की महिलाओं को पसंद आएगी।

सिंपल और ट्रेंडी लुक के लिए सलवार कमीज भी परफेक्ट है। कंगना रनौत का फैशन स्टेटमेंट दिखाता है कि कम मेहनत में भी शानदार स्टाइल पाया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें