Rishabh Pant News: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कर्नाटक के बागलकोट जिले के एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्रा की पढाई में आर्थिक मदद कर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। ऋषभ पंत ने होनहार छात्रा की कॉलेज में एडमिशन कराने में मदद की है। पंत ने ज्योति कनबूर मठ नाम की छात्रा की कॉलेज की फीस भरी है। उनके इस नेक काम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। ज्योति के 12वीं क्लास में अच्छे नंबर लाए थे। वह आगे पढ़ना चाहती थी लेकिन हायर एजुकेशन की फीस भरने की हैसियत परिवार की नहीं थी।
ज्योति ने जामखंडी के बीएलडी कॉलेज में BCA कोर्स के पहले सेमेस्टर में एडमिशन मिल गया था। लेकिन पीयूसी में 85% अंक प्राप्त करने के बावजूद आर्थिक तंगी के कारण उसकी पढ़ाई करने का सपना पटरी से उतर गईं, क्योंकि उसका परिवार 40,000 रुपये की एडमिशन फीस वहन करने में असमर्थ था। इसके बाद पंत ने उनकी मदद की।
बिलागी तालुक के रबाकवी गांव की रहने वाली ज्योति ने अपने प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (PUC) में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई की संभावनाओं को लेकर अनिश्चित थी। उसने जामखंडी स्थित बीजापुर लिंगायत शिक्षा संस्थान में कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएट (BCA) में एडमिशन प्राप्त कर लिया था। हालांकि, उसके पिता कॉलेज की फीस वहन करने में असमर्थ थे।
मदद की तलाश में परिवार ने अनिल नाम के एक स्थानीय ठेकेदार से संपर्क किया, जिन्होंने बेंगलुरु में अपने क्रिकेट से जुड़े दोस्तों से संपर्क किया। संयोग से यह खबर पंत तक पहुंच गई, जिन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत कॉलेज को 40,000 रुपये की फीस का भुगतान कर दिया। ताकी ज्योति बिना किसी रुकावट के अपनी पढ़ाई जारी रख सके।
ऋषभ पंत ने तुरंत कदम उठाया और 17 जुलाई को कॉलेज के अकाउंट में सीधे 40,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए, जिससे ज्योति की पहले सेमेस्टर की फीस पूरी हो गई। इस जीवन-परिवर्तनकारी कदम से प्रभावित होकर ज्योति और कॉलेज प्रबंधन ने क्रिकेटर को एक हार्दिक आभार पत्र लिखा।
अपने संदेश में ज्योति ने क्रिकेटर आभार व्यक्त किया और एक दिन इस नेक काम के लिए उनसे मिलने की अपनी इच्छा व्यक्त की। ऋषभ पंत की उदारता से अभिभूत होकर ज्योति ने कहा, "मैंने गालागली में अपनी II PUC पूरी की और बीसीए कोर्स करने का सपना देखा था। जो अब पूरा होने जा रहा है।"