Credit Cards

Social Media पर खूब वायरल हो रहे चीन के ये ‘ट्विन कपल’... पति-पत्नी की ऐसी हैरान कर देने वाली जोड़ी, जिन्हें देखकर लोग पूछते हैं कौन पति, कौन पत्नी?

चीन के डोंगगुआन शहर का एक कपल अपनी एक जैसी शक्लों की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन गया है। लोग पहचान नहीं पाते कि पति कौन है और पत्नी कौन।​ लियांग कैयू और हे शियानशेंग की यह ‘ट्विन कपल’ जोड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और उन्होंने अपनी इस समानता को बिजनेस प्रमोशन का जरिया बना लिया है।

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement

सोशल मीडिया पर चीन का एक ऐसा कपल वायरल हो रहा है जिनकी शक्लें इतनी एक जैसी हैं कि लोग पहचान ही नहीं पाते कि इनमें पति कौन है और पत्नी कौन। गुआंगडोंग प्रांत के डोंगगुआन शहर के लियांग कैयू और हे शियानशेंग नाम के इस जोड़े को सोशल मीडिया पर “ट्विन कपल” कहा जा रहा है ।

वायरल वीडियो बना पहचान की वजह

इनका नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने डौयिन (चीन का टिक-टॉक) पर वीडियो पोस्ट करना शुरू किया। एक वीडियो, जिसका टाइटल था “कौन पति, कौन पत्नी?”, लोगों को इतना पसंद आया कि लाखों लोगों ने इसे देखा और शेयर किया। इस वीडियो में दोनों ने एक जैसे कपड़े और विग पहने थे और एक-दूसरे की नकल करते हुए दिखे। नतीजा यह हुआ कि लोग देखकर हैरान रह गए कि आखिर असली पति कौन है ।

दिखने में जुड़वां जैसे क्यों लगते हैं?


लियांग कैयू ने बताया कि जब वे दोनों पहली बार मिले थे, तब उन्हें नहीं लगा कि वे एक जैसे दिखते हैं। लेकिन साथ में दिन-रात बिताते हुए, काम करते हुए और एक-दूसरे की संगत में रहते हुए, उनके चेहरों के भाव और हाव-भाव इतने मिल गए कि अब लोग उन्हें जुड़वां कहने लगे हैं। वैज्ञानिक भी मानते हैं कि लंबे समय तक साथ रहने वाले कपल्स के चेहरे एक जैसे दिखने लगते हैं। यह 1987 में मनोवैज्ञानिक रॉबर्ट जायोंक की स्टडी में भी सामने आया था ।

बिजनेस में आया टर्निंग पॉइंट

यह जोड़ा पारंपरिक हर्बल मेडिसिन का बिजनेस चलाता है। पहले उनके दुकान पर ज्यादा ग्राहक नहीं आते थे, लेकिन जब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हुईं, तो वही उनकी मार्केटिंग की पहचान बन गई। अब ग्राहक न सिर्फ उनकी हर्बल टी खरीदने आते हैं, बल्कि इस ‘ट्विन कपल’ को देखने के लिए भी दुकान तक पहुंचते हैं। लियांग का कहना है कि उन्होंने अपने पति को वीडियो बनाने के लिए काफी मनाया और अब दोनों मिलकर वीडियो कंटेंट बनाते हैं। जहां वे हर्बल टिप्स के साथ मजेदार कॉमेडी भी पेश करते हैं ।

प्यार और साझेदारी की मिसाल

लियांग और हे की मुलाकात एक ब्लाइंड डेट पर हुई थी। छह महीने में दोनों ने शादी कर ली और साथ में बिजनेस शुरू किया। अब उनकी साझेदारी सिर्फ कारोबारी नहीं, बल्कि दोस्ती और समानता की मिसाल बन गई है। दोनों साथ में मेहनत करते हैं, वीडियोज बनाते हैं और अपनी जोड़ी से दुनिया को हंसाते भी हैं ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।