सोशल मीडिया पर चीन का एक ऐसा कपल वायरल हो रहा है जिनकी शक्लें इतनी एक जैसी हैं कि लोग पहचान ही नहीं पाते कि इनमें पति कौन है और पत्नी कौन। गुआंगडोंग प्रांत के डोंगगुआन शहर के लियांग कैयू और हे शियानशेंग नाम के इस जोड़े को सोशल मीडिया पर “ट्विन कपल” कहा जा रहा है ।
वायरल वीडियो बना पहचान की वजह
इनका नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने डौयिन (चीन का टिक-टॉक) पर वीडियो पोस्ट करना शुरू किया। एक वीडियो, जिसका टाइटल था “कौन पति, कौन पत्नी?”, लोगों को इतना पसंद आया कि लाखों लोगों ने इसे देखा और शेयर किया। इस वीडियो में दोनों ने एक जैसे कपड़े और विग पहने थे और एक-दूसरे की नकल करते हुए दिखे। नतीजा यह हुआ कि लोग देखकर हैरान रह गए कि आखिर असली पति कौन है ।
लियांग कैयू ने बताया कि जब वे दोनों पहली बार मिले थे, तब उन्हें नहीं लगा कि वे एक जैसे दिखते हैं। लेकिन साथ में दिन-रात बिताते हुए, काम करते हुए और एक-दूसरे की संगत में रहते हुए, उनके चेहरों के भाव और हाव-भाव इतने मिल गए कि अब लोग उन्हें जुड़वां कहने लगे हैं। वैज्ञानिक भी मानते हैं कि लंबे समय तक साथ रहने वाले कपल्स के चेहरे एक जैसे दिखने लगते हैं। यह 1987 में मनोवैज्ञानिक रॉबर्ट जायोंक की स्टडी में भी सामने आया था ।
बिजनेस में आया टर्निंग पॉइंट
यह जोड़ा पारंपरिक हर्बल मेडिसिन का बिजनेस चलाता है। पहले उनके दुकान पर ज्यादा ग्राहक नहीं आते थे, लेकिन जब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हुईं, तो वही उनकी मार्केटिंग की पहचान बन गई। अब ग्राहक न सिर्फ उनकी हर्बल टी खरीदने आते हैं, बल्कि इस ‘ट्विन कपल’ को देखने के लिए भी दुकान तक पहुंचते हैं। लियांग का कहना है कि उन्होंने अपने पति को वीडियो बनाने के लिए काफी मनाया और अब दोनों मिलकर वीडियो कंटेंट बनाते हैं। जहां वे हर्बल टिप्स के साथ मजेदार कॉमेडी भी पेश करते हैं ।
प्यार और साझेदारी की मिसाल
लियांग और हे की मुलाकात एक ब्लाइंड डेट पर हुई थी। छह महीने में दोनों ने शादी कर ली और साथ में बिजनेस शुरू किया। अब उनकी साझेदारी सिर्फ कारोबारी नहीं, बल्कि दोस्ती और समानता की मिसाल बन गई है। दोनों साथ में मेहनत करते हैं, वीडियोज बनाते हैं और अपनी जोड़ी से दुनिया को हंसाते भी हैं ।