विदेश

जापान में गिरा आग का गोला, हरे-नीले रंग से जगमगाया आसमान

Japan Fireball | मंगलवार, 19 अगस्त की शाम को दक्षिणी जापान में एक आग का गोला देखा गया, जिसके गिरते ही रात का आसमान हरे और नीले रंगों से जगमगा उठा। कुमामोटो शहर में फिल्माए गए इस डैशकैम फुटेज में नीचे गिरते आग के गोले को बादलों के पीछे गायब होते हुए दिखाया गया है।