Get App

व्यापार

मेक्सिको में हाईवे पर फटा गैस टैंकर

Mexico highway Gas Truck Explosion | मेक्सिको सिटी की सड़कों पर बुधवार का दिन दहशत और चीख-पुकार से भर गया. राजधानी के दक्षिणी हिस्से में एक गैस टैंकर ट्रक अचानक पलट गया और देखते ही देखते जबरदस्त धमाके के साथ फट पड़ा. पूरे इलाके में आग और धुएं का गुबार छा गया. इस भयानक हादसे में कम से कम 57 लोग घायल हो गए, जिनमें से 19 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

नए वीडियो

अधिक देखें →

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।