Get App

व्यापार

Social Media से हटा Ban, फिर भी क्यों जारी है विरोध प्रदर्शन?

Nepal Gen Z Protest Social Media Ban | लड़ाई सोशल मीडिया के लिए है? दरअसल ये सवाल इसलिए है क्यूंकि नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया था…लेकिन जब लोग सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन करने लगे तो सरकार ने ये बैन हटा दिया...लेकिन इस फैसले के वापिस लेने के बाद भी प्रदर्शनकारी काठमांडू की सड़कों पर जमे हुए हैं...अब इस प्रदर्शन की वजह सोशल मीडिया नहीं...बल्कि नेपाल के पीएम ओली हैं...लोगों का कहना है कि ये भष्टाचारी सरकार है उसे देश छोड़कर जाना चाहिए...

नए वीडियो

अधिक देखें →

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।