America Tornado : अमेरिका के दो दक्षिणी राज्यों मिसौरी और केंटकी में आए भयंकर तूफान से 20 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले अमेरिका के मिसौरी में जोरदार तूफान आया था जिसकी चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो गई है। इस तूफान में कई लोग घायल भी हुए हैं। इमारतों में फंसे लोगों की अधिकारी तलाश कर रहे हैं।
अमेरिका में तूफान ने मचाई भारी तबाही
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उनके राज्य में तूफान से कम से कम 14 लोगों की जान गई है। वहीं, रिपोर्टों के मुताबिक मिसौरी में भी इस तूफान ने कम से कम 7 लोगों की जान ले ली। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर ने कहा, "केंटकीवासियों, हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कल रात आए तूफानों में हमने कम से कम 14 लोगों को खो दिया है। लेकिन जैसे-जैसे हमें और जानकारी मिल रही है, आशंका है कि ये संख्या और बढ़ सकती है। कृपया सभी प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना करें।"
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मिसौरी के सेंट लुइस शहर में आए तूफान के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। शहर की मेयर कैरा स्पेंसर ने शुक्रवार रात पत्रकारों से कहा, "हमारा शहर आज रात शोक में डूबा है।" उन्होंने आगे कहा, "जिंदगियों का नुकसान और तबाही सच में बहुत दर्दनाक है।"
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के सेंट लुइस में शुक्रवार को आए भीषण तूफान और बवंडर ने भारी तबाही मचाई था। तूफान में कई घायल हुए, और हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस तूफान में इलाके के 5,000 से अधिक घर प्रभावित हुए और करीब 1 लाख लोग शुक्रवार रात तक बिजली के बिना रहे। फंसे लोगों को लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाा जा रहा है।