FBI चीफ Kash Patel और सीनेट पैनल के बीच हुई तीखी बहस
Charlie Kirk Case | अमेरिका की सीनेट न्यायिक समिति के समक्ष एफबीआई निदेशक काश पटेल की गवाही के दौरान मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को जोरदार हंगामा देखने को मिला। काश पटेल ने सीनेट पैनल के समक्ष जेफरी एपस्टीन मामले से निपटने के अपने तरीके का बचाव किया। साथ ही ट्रंप प्रशासन द्वारा मामले की समीक्षा समाप्त करने के कदम की आलोचना को कम करने का प्रयास किया।