Myanmar Earthquake: म्यांमार में फिर लगे भूकंप के झटके, इस बार 5.1 रही तीव्रता

Myanmar Earthquake: इससे पहले 28 मार्च को म्यांमार और थाइलैंड में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। इस भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1600 से अधिक हो गई है। 3,400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है और 139 लोग लापता हैं। यह संख्या बढ़ने की आशंका है

अपडेटेड Mar 30, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
झटका मांडले से 13 मील उत्तर-पश्चिम में महसूस किया गया।

म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को म्यांमार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 के आसपास मापी गई है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप ​की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 थी। झटका मांडले से 13 मील उत्तर-पश्चिम में महसूस किया गया। इस बीच, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 4.6 थी। वहीं, यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) का कहना है कि भूकंप की तीव्रता 5.2 थी।

मांडले में रविवार को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच भूकंप आया। इससे पहले 28 मार्च को म्यांमार और थाइलैंड में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। कई इमारतें ढह गई थीं और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा था। भूंकप के कारण अब तक 1,644 लोगों की मौत होने और 3,400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। भूकंप के बाद 139 लोग लापता हैं। यह संख्या बढ़ने की आशंका है।

भारत ने म्यांमार भेजी 15 टन राहत सामग्री


भीषण भूकंप से हुई मौत और तबाही के बीच भारत ने शनिवार को 15 टन राहत सामग्री म्यांमार पहुंचाई। भारत ने आपातकालीन मिशन ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत बचाव दलों के साथ हवाई और समंदर के रास्ते से और सप्लाई भेजी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के सैन्य जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की और कहा कि भारत उनके देश में आए भीषण भूकंप से मची तबाही से निपटने की कोशिशों में उनके साथ एकजुटता से खड़ा है।

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को छोड़ेंगे एलॉन मस्क, DOGE में काम काफी हद तक होने वाला है पूरा

भारत ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, तलाश एवं बचाव दल भेज रहा है। अधिकारियों का कहना है कि भारत लोकल अथॉरिटीज की मदद के लिए म्यांमार में बचाव कर्मियों को पहुंचाने वाला पहला देश बन गया है।भारत म्यांमार के साथ 1,643 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Mar 30, 2025 2:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।