Asian stocks : अमेरिका-चीन ट्रेड वार्ता जारी, एशियाई बाजारों में देखने को मिल रही तेजी

Global market : मंगलवार को अमेरिका और चीनी अधिकारियों के बीच ट्रेड वार्ता फिर से शुरू होने के कारण एक रीजनल स्टॉक एक्सचेंज में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 8:22 AM
Story continues below Advertisement
Wall street : एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक ये बातचीत दूसरे दिन भी जारी रहेगी। दोनों पक्ष टेक्नोलॉजी और रेयर अर्थ मटेरियल के शिपमेंट पर तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं

Asian Markets : अमेरिका-चीन ट्रेड वार्ता से जुड़ी उम्मीदों से आज एशियाई शेयरों में तेजी आई है। इस बातचीत के पहले दिन दोनों देशों ने सकारात्मक रुख दिखाया है। मंगलवार को अमेरिकी और चीनी अधिकारियों के बीच ट्रेड वार्ता फिर से शुरू होने के कारण एक रीजनल स्टॉक इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली। डॉलर 2023 में अखिरी बार दिखे स्तरों के आसपास कंसोलीडेट हुआ। महंगाई में कमी आने की उम्मीदों के कारण पिछले कारोबारी सत्र में 10 ईयर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.47 फीसदी तक गिरने के बाद ट्रेजरी यील्ड स्थिर हो गई। न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में नैस्डैक गोल्डन ड्रैगन चाइना इंडेक्स में 2.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

हालांकि इस ट्रेड डील के पहले दिन कोई बड़ा ऐलान नहीं हुआ। इसके कारण शेयरों शुरुआती तेजी हल्की पड़ती नजर आई। लेकिन अमेरिकी अधिकारी इस बातचीत को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं।। बुधवार को आने वाले महंगाई के आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के 18 जून के ब्याज दर से जुड़े फैसले से पहले हम ब्लैकआउट अवधि में प्रवेश कर रहा है। मनी मैनेजर इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं कि अप्रैल के निचले स्तर से 20 फीसदी ऊपर जाने के बाद एसएंडपी 500 इंडेक्स फिर से रिकॉर्ड हाई पर कैसे पहुंच सकता है।

एसेट मैनेजमेंट वन के टोक्यो स्थित एक्जीक्यूटिव स्ट्रेटेजिस्ट ताकेरू ओगिहारा ने कहा कि इस बात को लेकर फिर से उम्मीद बढ़ रही है कि बातचीत अंततः एक समझौते पर पहुंचेगी।" "अगर अमेरिका और चीन एक साथ आ सकते हैं, तो यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक बहुत अच्छी बात होगी।"


एसएंडपी 500 में सोमवार को मामूली बढ़त देखने को मिली। ये फरवरी के शिखर से लगभग 2 फीसदी नीचे बना हुआ है। डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में किसी खास प्रगति को प्रदर्शित न कर पाने के कारण एप्पल इंक. में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड ल्यूटनिक ने कहा कि वाशिंगटन और बीजिंग के बीच बातचीत “फलदायी” रही और ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने इसे “अच्छी बैठक” बताया। उधर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, "हम चीन के साथ अच्छा व्यवहार कर रहे हैं। चीन के साथ संबंध आसान नहीं हैं।" "मुझे केवल अच्छी रिपोर्टें ही मिल रही हैं।"

एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक ये बातचीत दूसरे दिन भी जारी रहेगी। दोनों पक्ष टेक्नोलॉजी और रेयर अर्थ मटेरियल के शिपमेंट पर तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस अधिकारी ने आगे कहा कि एडवाइजर्स मंगलवार को सुबह 10 बजे लंदन में फिर से मिलेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।