बैंकॉक में शक्तिशाली भूकंप से मची तबाही, देखें VISUALS
#myanmarearthquake | म्यांमार और थाईलैंड में रिक्टर पैमान पर 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया है। इस तेज भूकंप की वजह से दोनों ही देशों में भारी तबाही मची है। विशाल इमारतें और पुल ढह गए। थाईलैंड के पीएम शिनवात्रा ने शुक्रवार को बैंकाक के अंदर आपातकाल का ऐलान कर दिया। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र म्यांमार में था। इसका भारी असर थाईलैंड तक हुआ है। बताया जा रहा है कि बैंकाक में विशाल इमारत के ढहने से उसमें 43 लोग फंस गए हैं। आपातकालीन सेवाओं का कहना है कि बैंकाक के चाटूचाक पार्क की इस इमारत के अंदर 50 लोग मौजूद थे। इस भूकंप की वजह से बैंकाक में एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि 50 लोग घायल हैं।