Pahalgam Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट की संलिप्तता का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंध निगरानी दल ने कहा है कि TRF ने पहलगाम आतंकवादी हमले की दो बार जिम्मेदारी ली थी। उसने घटनास्थल की एक तस्वीर भी जारी की थी।