Get App

Pahalgam Terror Attack: भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत! UNSC की प्रमुख रिपोर्ट में पहली बार TRF का जिक्र

Pahalgam Terror Attack: युक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंध निगरानी दल ने कहा है कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहलगाम आतंकवादी हमले की दो बार जिम्मेदारी ली थी। उसने घटनास्थल की एक तस्वीर भी जारी की थी। रिपोर्ट में यह भी कहा कि यह हमला पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के समर्थन के बिना संभव नहीं था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 2:19 PM
Pahalgam Terror Attack: भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत! UNSC की प्रमुख रिपोर्ट में पहली बार TRF का जिक्र
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की हत्या कर दी गई थी

Pahalgam Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट की संलिप्तता का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंध निगरानी दल ने कहा है कि TRF ने पहलगाम आतंकवादी हमले की दो बार जिम्मेदारी ली थी। उसने घटनास्थल की एक तस्वीर भी जारी की थी।

संयुक्त राष्ट्र दल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि यह हमला पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के समर्थन के बिना संभव नहीं था। इस्लामिक स्टेट, अल-कायदा और उनसे जुड़े व्यक्तियों एवं संगठनों पर समर्थन और प्रतिबंध निगरानी दल की मंगलवार को 36वीं रिपोर्ट में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का उल्लेख किया गया है।

पहलगाम हमले के बाद 25 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक बयान जारी कर कहा था कि ऐसे घृणित आतंकवादी कृत्य के जिम्मेदार अपराधियों, षडयंत्रकर्ताओं, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी है। हालांकि, पाकिस्तान के दबाव में उस बयान में टीआरएफ का नाम शामिल नहीं किया गया था।

पाकिस्तान की चाल फेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें