Canada Incident: कनाडा में फेस्टिवल के दौरान SUV ने भीड़ को रौंदा, 9 लोगों की मौत, कई घायल, देखें वीडियो

Canada News: पुलिस के अनुसार, शनिवार (26 अप्रैल) को रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) कनाडा के वैंकूवर में 'फिलिपिनो हेरिटेज फेस्टिवल' में एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से कई लोगों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

अपडेटेड Apr 27, 2025 पर 4:54 PM
Story continues below Advertisement
Canada News: कनाडाई लोगों ने सोशल मीडिया पर घटनास्थल से कई वीडियो शेयर किए

Canada News: कनाडा के वैंकूवर शहर में शनिवार (26 अप्रैल) को आयोजित 'फिलिपिनो हेरिटेज फेस्टिवल' के दौरान भीषण हादसा हो गया। इस दौरान एक तेज रफ्तार SUV ने भीड़ को टक्कर मार दी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। वैंकूवर पुलिस ने पुष्टि की है कि एक व्यक्ति द्वारा फेस्टिवल के दौरान भीड़ में गाड़ी घुसा देने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई। वैंकूवर पुलिस विभाग (VPD) के अनुसार, भारतीय समयानुसार यह घटना रविवार को हुई।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना (कनाडा समयानुसार) शनिवार रात 8 बजे के बाद कूवर के ईस्ट 41वीं एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट के पास हुई। पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। यहां लैपू लैपू 'डे ब्लॉक पार्टी' मनाई जा रही थी, जो फिलीपींस के प्रथम राष्ट्रीय नायक के सम्मान में आयोजित होने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है।

वैंकूवर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "आज (शनिवार) रात 8 बजे के बाद हुई। 41वें एवेन्यू और फ्रेजर के पास एक स्ट्रीट फेस्टिवल में ड्राइवर ने भीड़ में एसयूवी घुसा दी। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।" स्थानीय मीडिया के अनुसार, स्थिति पर आपातकालीन सेवाओं की प्रतिक्रिया के कारण हताहतों की सही संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है।


घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से कई भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वीडियो में कई पीड़ित जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे थे, जिनमें से कुछ मृत या गंभीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, SUV ने उन्हें तब टक्कर मारी जब वे सड़क पर पैदल चल रहे थे।

न्यू डेमोक्रेटिक सांसद डॉन डेविस ने एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, "लैपू लैपू फेस्टिवल में हुए भयानक हमले की दुखद खबर अभी-अभी सुनी। मृतकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं।" वैंकूवर के मेयर केन सिम ने भी इस घटना पर कहा, "मैं फेस्टिवल में हुई भयावह घटना से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। इस अत्यंत कठिन समय में हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों और वैंकूवर के फिलिपिनो समुदाय के साथ हैं।"

न्यूज एजेंसी आईएनएस के अनुसार, घटनास्थल पर बड़ी संख्या में इमरजेंसी सेवाएं मौजूद हैं और घटना की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना अचानक हुई थी या जानबूझकर की गई। 43वें एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट के क्षेत्र में आयोजित लैपू लैपू फेस्टिवल का उद्देश्य फिलीपीन विरासत का उत्सव मनाना था। लेकिन यह दुखद घटना में बदल गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर घटनास्थल से कई वीडियो शेयर किए।

ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के 4 दिन बाद अब कुपवाड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।