Credit Cards

China Explosion: चीन के केमिकल प्लांट में भीषण विस्फोट, 230 से अधिक फायरकर्मी तैनात, देखें वीडियो

China Explosion: चीन में मंगलवार (27 मई) को एक केमिकल प्लांट के वर्कशॉप में भीषण विस्फोट हो गया। चीनी सरकारी मीडिया ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। विस्फोट के बाद मौके पर इमरजेंसी टीम पहुंच गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है

अपडेटेड May 27, 2025 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
China Explosion: घटना स्थल पर आगे बुझाने के लिए कुल 232 स्थानीय फायर कर्मियों को भेजा गया है

China Explosion News: चीन के पूर्वी शांदोंग प्रांत में मंगलवार (27 मई) को एक कमिकल प्लांट में भीषण विस्फोट हो गया। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, विस्फोट के बाद बचावकर्मियों के दलों को गाओमी शहर स्थित प्लांट भेजा गया है। विस्फोट की सूचना मिलने पर आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव प्रयासों में सहायता के लिए तुरंत फायर कर्मियों और डॉक्टरों सहित विशेष कर्मियों को घटना स्थल पर भेजा। घटना स्थल पर कुल 232 स्थानीय फायर कर्मियों को भेजा गया है।

वायरल वीडियो में आसमान में धुएं का घना गुबार उड़ता दिखाई दे रहा है। सरकारी अधिकारियों ने बचावकर्मियों से आग पर तुरंत काबू पाने और हताहतों की संख्या की डिटेल्स देने का आग्रह किया। कंपनी के रिकॉर्ड के अनुसार, प्लाटं कीटनाशकों तथा दवा में उपयोग किए जाने वाले केमिकल का उत्पादन करता है। इसमें 500 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। विस्फोट के कारण की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

विस्फोट इतना जोरदार था कि इसने कंपनी से तीन किलोमीटर से अधिक दूर एक गोदाम की खिड़कियों को तोड़ दिया। एक स्थानीय निवासी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि विस्फोट से उसका घर हिल गया। उसने घटनास्थल से काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठते देखा। वह घटनास्थल से सात किलोमीटर से भी ज्यादा दूर रहता है।


इस क्षेत्र से घने काले धुएं को उठते हुए दिखाने वाली फुटेज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है। चीनी न्यूज चैनल CCTV के अनुसार, घटनास्थल पर 230 से ज्यादा फायर कर्मी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि कोई घायल हुआ है या किसी की मौत हुई है।

स्थानीय निवासी ने Thepaper.cn को बताया कि धमाके के दौरान उसका घर हिल गया। जब यह हुआ, तब वह घर के अंदर था। धमाके की वजह से उसकी खिड़कियां टूट गईं और कमरे में सामान बिखर गया। उसने यह भी कहा कि सड़कें टूटे हुए शीशे और उपकरणों से भरी थीं, जो लोगों के घरों से उड़ गए थे।

स्थानीय फायरकर्मी और बचाव दल ने इलाके में 55 वाहन और 232 कर्मचारी भेजे। राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने भी मदद के लिए विशेष दल भेजे। यह विस्फोट शेडोंग यूदाओ केमिकल में हुआ, जो 2019 में शुरू हुई एक कंपनी है। अब इसमें 300 से ज्यादा लोग काम करते हैं। वे कीटनाशक, दवाइयां और दूसरे केमिकल प्रोजेक्ट बनाते हैं।

सार्वजनिक रिकॉर्ड बताते हैं कि कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कीटनाशक क्लोरपाइरीफ़ोस उत्पादक है, जो हर साल लगभग 11,000 टन बनाती है। विस्फोट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें घटनास्थल से घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। धुंए के गुबार ने पूरा आसमान को ढक लिया है।

ये भी पढ़ें- Khan Sir Marriage News: खान सर ने गुपचुप कर ली शादी! खुद किया ऐलान, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।