अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप माइक्रोसॉफ्ट की सीनियर एग्जिक्यूटिव लीजा मोनाको पर आग बबूला हैं। उन्होंने कंपनी को उन्हें नौकरी से हटाने के कहा है। मोनाको कुछ महीने पहले माइक्रोसॉफ्ट की एंप्लॉयी बनीं। वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल में डिप्टी एटॉर्नी जनरल रह चुकी हैं। ट्रंप ने मोनाको के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रूथ पर लिखा है।
मोनाको को अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा बताया
Donald Trump ने ट्रूथ पर अपने पोस्ट में मोनाको को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। उन्होंने बताया है कि मोनाको की पहुंच संवेदनशील सरकारी कामकाज तक रही है। वह माइक्रोसाफ्ट्स के कई फेडरल कॉन्ट्रैक्ट्स के बारे में भी जानती हैं। उन्होंने लिखा है, "वह अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं, खासकर इसलिए कि उन्हें उन बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स की जानकारी है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिकी सरकार के साथ किया है।"
माइक्रोसॉफ्ट ने इस मामले पर टिप्पणी से इनकार किया
ट्रंप ने दावा किया है कि मोनाको को सिक्योरिटी क्लियरेंसेज नहीं दिया गया था, इंटेलिजेंस तक पहुंच रोक दी गई थी। उन्हें फेडरल प्रॉपर्टीज के इस्तेमाल से भी रोक दिया गया था, जिसकी वजह उनके गलत काम थे। माइक्रोसॉफ्ट ने इस मसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मोनाको के प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने जुलाई में माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी शुरू की हैं।
इस राजनीतिक मसले ने माइक्रोसॉफ्ट की परेशानी बढ़ाई
उनके एंप्वाइंटमेंट पर 26 सितंबर को तब चर्चा शुरू हुई फॉक्स की बिजनेस एंकर मारिया बार्टीरोमो ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया। यह पोस्ट यूनिवर्सिटी शिकागो लॉ स्कूल के एक आर्टिकल से जुड़ा था, जो उसी महीने पब्लिश हुआ था। इस राजनीतिक मसले ने माइक्रोसॉफ्ट के लिए सिरदर्द पैदा कर दिया है।
माइक्रोसॉफ्ट इजरायली मिलिट्री यूनिट की सेवाएं बंद करेगी
माइक्रोसॉफ्ट ने 25 सितंबर को कहा था कि वह एक इजरायली मिलिट्री यूनिट की खास क्लाउड और एआई सर्विसेज बंद कर देगी, जिस पर फलस्तीन से जुड़े सर्विलांस डेटा स्टोर करने के आरोप लगे हैं। कंपनी ने आंतरिक जांच के बाद ऐसा कहा। हाल में माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी एजेंसियों की क्लाउड-सर्विस पर होने वाले 3.1 अरब डॉलर की सेविंग्स के लिए तैयार हो गई थी।
ट्रंप 28 सितंबर को बेंजामिन नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात
ट्रंप 28 सितंबर को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करने वाल हैं। एनबीसी न्यूज ने यह खबर दी है। इस महीने की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने अमेरिका की दूसरी दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ व्हाइट हाउस में आयोजित एक डिनर में हिस्सा लिया था।