Credit Cards

Tariff War: ट्रंप ने दी 90 दिन की राहत तो EU भी पड़ा नरम, 90 दिनों के लिए टालेगा अमेरिकी सामान पर टैरिफ

9 अप्रैल को ट्रंप ने घोषणा की कि वह चीन के अलावा अन्य देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ में तुरंत प्रभाव से 90 दिन के लिए राहत दे रहे हैं। इन 90 दिनों के दौरान उन देशों पर 10 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा। यूरोपीय आयोग की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि वह अमेरिका के साथ बातचीत को एक मौका देना चाहती हैं

अपडेटेड Apr 10, 2025 पर 8:58 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिका ने लगभग सभी यूरोपीय निर्यातों पर यूनिवर्सल 20% टैरिफ लगाया है।

रेसिप्रोकल टैरिफ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 90 दिन की राहत के ऐलान के बाद यूरोपियन यूनियन भी अमेरिका के खिलाफ अपने जवाबी टैरिफ को लागू किया जाना 90 दिनों के लिए टाल रहा है। ट्रंप ने पिछले महीने यूरोपियन यूनियन के देशों की ओर से अमेरिका में होने वाले स्टील और एल्यूमीनियम एक्सपोर्ट्स पर 25 प्रतिशत के टैरिफ की घोषणा की थी। इसके अलावा कारों और कुछ ऑटो पार्ट्स पर भी 25% टैरिफ लगाया है।

इसके जवाब में EU ने लगभग 21 अरब यूरो (23.2 अरब डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने को मंजूरी दी। ये टैरिफ अप्रैल, मई और दिसंबर में 3 किस्तों में लागू करने की तैयारी है, जिसमें से पहली किस्त 15 अप्रैल को लागू होने वाली है।

9 अप्रैल को ट्रंप ने घोषणा की कि वह चीन के अलावा अन्य देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ में तुरंत प्रभाव से 90 दिन के लिए राहत दे रहे हैं। इन 90 दिनों के दौरान उन देशों पर 10 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा। वहीं चीन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने तुरंत प्रभाव से अमेरिकी टैरिफ को 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है।


टैरिफ लागू होते ही उन्हें सस्पेंड कर देगा EU

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि ट्रंप की राहत वाली घोषणा के बाद यूरोपियन यूनियन ने फैसला किया है कि वह टैरिफ के लागू होने पर उन्हें तुरंत सस्पेंड कर देगा। बुधवार को यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में से ज्यादातर ने अमेरिका के खिलाफ एक्शन के पक्ष में मतदान किया था। यूरोपीय आयोग की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि वह अमेरिका के साथ बातचीत को एक मौका देना चाहती हैं। उन्होंने X पर लिखा, "अगर बातचीत संतोषजनक नहीं होती है, तो हमारे जवाबी उपाय लागू होंगे। आगे के जवाबी उपायों पर तैयारी जारी है। जैसा कि मैंने पहले कहा है, सभी विकल्पों पर विचार हो रहा है।"

अमेरिका ने लगभग सभी यूरोपीय निर्यातों पर यूनिवर्सल 20% टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने कहा है कि वह लकड़ी, सेमीकंडक्टर चिप्स और दवा उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा करेंगे। उनके सभी नए टैरिफ यूरोपीय संघ के लगभग 380 अरब यूरो के सामान को प्रभावित कर रहे हैं।

अपने ‘सुंदर बालों’ के लिए ट्रंप ने बदला बाइडेन प्रशासन का नियम; अब बेहिसाब बहेंगे शॉवर

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बार-बार अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार EU पर हमला करते हुए कहा है कि इसका गठन अमेरिका को परेशान करने के लिए किया गया था। इस ब्लॉक का ट्रेड-इन-गुड्स सरप्लस एक अनुचित संबंध का सबूत है। विश्व व्यापार संगठन के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में EU की ट्रेड वेटेड एवरेज टैरिफ रेट 2.7% थी। ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा, "वे ऐसे नियम और रेगुलेशंस लेकर आते हैं, जो केवल एक कारण से डिजाइन किए गए हैं: कि आप उन देशों में अपना प्रोडक्ट नहीं बेच सकते। और हम ऐसा नहीं होने देंगे।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।