Get App

व्यापार

Madagascar Gen Z Protest: हिंसा में बदला आंदोलन, अब तक 22 की मौत

Madagascar Gen Z Protest: मेडागास्कर में पानी और बिजली की किल्लत के खिलाफ शुरू हुआ युवा आंदोलन अब बड़ा राजनीतिक संकट बन गया है। अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा घायल हैं। हालात बिगड़ते देख राष्ट्रपति राजोएलिना ने प्रधानमंत्री समेत पूरी सरकार को बर्खास्त कर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने तक सभी मंत्री अंतरिम रूप से अपने पदों पर बने रहेंगे। आंदोलन के चलते राजधानी एंटानानरीवो और अन्य शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है। हजारों लोग सोमवार को दोबारा सड़कों पर उतरे और अब वे सिर्फ सेवा सुधार नहीं, बल्कि राष्ट्रपति राजोएलिना के इस्तीफे और नए चुनावों की मांग कर रहे हैं।

नए वीडियो

अधिक देखें →

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।