Get App

Dhirendra Shastri in UK: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बढ़ाया भारत का मान, पहली बार ब्रिटिश संसद में गूंजा हनुमान चालीसा, देखें वीडियो

Dhirendra Shastri's Visit UK Parliament: ब्रिटिश संसद के इतिहास में पहली बार पार्लियामेंट बिल्डिंग के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बागेश्वर धाम बाबा के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ब्रिटेन की संसद में सांसदों के एक ग्रुप द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसी दौरान संसद में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 10:45 AM
Dhirendra Shastri in UK: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बढ़ाया भारत का मान, पहली बार ब्रिटिश संसद में गूंजा हनुमान चालीसा, देखें वीडियो
Dhirendra Shastri's Visit UK Parliament: धीरेंद्र शास्त्री की उपस्थिति में कई सांसद भक्तिभाव से हनुमान चालीसा का पाठ करते देखे गए

Dhirendra Shastri's Visit UK Parliament: बागेश्वर धाम के संत और देश के जाने-माने कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने लंदन दौरे के दौरान इतिहास रच दिया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यूरोपीय देशों की यात्रा के दौरान संसद भवन के अंदर हनुमान चालीसा के श्लोकों का पाठ किया गया। ब्रिटिश संसद के इतिहास में पहली बार पार्लियामेंट बिल्डिंग के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बागेश्वर धाम बाबा के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ब्रिटेन की संसद में सांसदों के एक ग्रुप द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसी दौरान संसद में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।

बागेश्वर धाम के आधिकारिक X हैंडल द्वारा शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री की उपस्थिति में कई लोग, अधिकारी और सांसद भक्तिभाव से हनुमान चालीसा का पाठ करते देखे गए। बागेश्वर धाम ने X पर एक पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "लंदन के संसद के इतिहास में पहली बार… श्री हनुमान चालीसा पाठ पूज्य सरकार द्वारा..संसद में आए सभी अतिथियों ने मनोभाव से किया पाठ…।" इससे ब्रिटेन में मौजूद भारतीय प्रवासियों में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने लंदन की संसद के भीतर हनुमान चालीसा का पाठ कर सनातन धर्म की आवाज को इंटरनेशनल स्तर पर पहुंचाया है। लोगों ने इसे ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण करार दिया। हनुमान चालीसा पाठ के दौरान विभिन्न देशों के हिंदू समुदाय के लोग ब्रिटिश संसद में मौजूद थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार है जब ब्रिटिश संसद में किसी भारतीय धार्मिक ग्रंथ का पाठ किया गया है। इस दौरान पर आचार्य धीरेंद्र शास्‍त्री ने भारतीयों और पाक‍िस्‍तानी लोगों की तरफ से पूछे गए सभी सवालों के जवाब भी दिए।

इस साल की शुरुआत में अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय और पाकिस्तानी प्रवासियों के बीच विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। इसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद प्रवासी भारतीय पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर इकट्ठा हुए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।

इस बीच, पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी वेशभूषा और ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपनी टाइमिंग को लेकर सुर्खियों में आए। मध्य प्रदेश के छतरपुर के युवा संत को ऑनलाइन तब काफी ट्रोल किया गया जब उनकी तस्वीरें सामने आईं। उनमें वे स्टाइलिश धूप का चश्मा और एक महंगी जैकेट पहने हुए विमान में सवार थे। यहां तक कि बाबा एक क्रूज का आनंद भी ले रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें