Dhirendra Shastri's Visit UK Parliament: बागेश्वर धाम के संत और देश के जाने-माने कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने लंदन दौरे के दौरान इतिहास रच दिया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यूरोपीय देशों की यात्रा के दौरान संसद भवन के अंदर हनुमान चालीसा के श्लोकों का पाठ किया गया। ब्रिटिश संसद के इतिहास में पहली बार पार्लियामेंट बिल्डिंग के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बागेश्वर धाम बाबा के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ब्रिटेन की संसद में सांसदों के एक ग्रुप द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसी दौरान संसद में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
