विदेश

क्या खत्म हो गई US FED की Independence!

Jerome Powell US Fed | क्या खत्म हो गई US FED की Independence! | Trump vs Powell फेडरल रिज़र्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों में कटौती के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि फेड अपनी स्वतंत्रता और आज़ादी के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।एक पत्रकार ने जब पूछा कि इस माहौल में जनता को कैसे भरोसा दिलाया जाएगा कि फेड राजनीतिक रूप से स्वतंत्र है? सुनिए पॉवेल का जवाब