गाजा शांति समझौते के बीच सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल पहुंचे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने इजरायली दौरे पर वहां की संसद को भी संबोधित किया। वहीं डोनाल्ड ट्रंप को इजराइल की संसद में संबोधन के दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा। ट्रंप के भाषण के दौरान इजरायल के दो सांसदों एमान ओदेह और ओफर कासिफ ने हंगामा किया। सांसदों ने ट्रंप के सामने नरसंहार का साइन दिखाया और उनकी ओर बढ़ने लगे। इन सांसदों को बाहर का रास्ता दिखाया गया।
बता दें कि इजरायल के संसद नेसेट में ट्रंप का भाषण कुछ समय के लिए रोकना पड़ा, क्योंकि 2 इजराइली सांसद फिलिस्तीन के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। सुरक्षा अधिकारियों ने इन्हें संसद से बाहर खींचकर बैनर छीन लिए। इस पर ट्रंप ने कहा कि ये कारगर तरीका है और अपना भाषण जारी रखा।
हदाश-ताअल पार्टी के सांसद अयमान ओदेह और ओफर कैसिफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के दौरान फिलिस्तीन को मान्यता देने की मांग करते हुए तख्तियां लहराईं।
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों सांसदों को सदन से बाहर निकाल दिया। सत्र के वीडियो में दिखा कि नेसेट अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर तुरंत सक्रिय हो गए और कैसिफ को बाहर ले जाने का आदेश दिया गया। जैसे ही विरोध शुरू हुआ, ट्रंप कुछ पल के लिए रुके फिर मुस्कुराते हुए बोले, “यह काफी प्रभावशाली था” और इसके बाद उन्होंने अपना भाषण आगे जारी रखा।
पार्टी के अध्यक्ष अयमान ओदेह लंबे समय से फिलिस्तीनी राज्य की मान्यता के समर्थन में अपनी साफ़ राय के लिए जाने जाते हैं। वहीं, ओफर कैसिफ ने भी सुरक्षा कर्मियों द्वारा हटाए जाने से पहले एक तख्ती दिखाने की कोशिश की। इज़राइली सरकार फ़िलिस्तीन को मान्यता देने के खिलाफ है और इसी मुद्दे पर इन दोनों सांसदों का सत्तारूढ़ गठबंधन से कई बार टकराव हो चुका है।