Credit Cards

टमाटर की कीमतों ने निकाला पाकिस्तान का कचूमर! 600 रुपए किलो हुए दाम, बाकी सब्जियों ने भी रुलाया

Pakistan Price Hike: टमाटर की कीमतों में उतार-चढ़ाव पाकिस्तान के लिए नया नहीं है। 2011 में भी भारत से टमाटरों की सप्लाई बढ़ी थी, जब पाकिस्तान में कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर थीं। उस समय दिल्ली और नासिक से रोजाना ट्रक अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान भेजे जाते थे, जिससे भारतीय बाजारों में भी दाम बढ़े थे

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
टमाटर की कीमतों ने निकाला पाकिस्तान का कचूमर, 600 रुपए किलो हुए दाम, बाकी सब्जियों ने भी रुलाया

पाकिस्तान में आम आदमी के लिए रसोई एक बार फिर महंगी हो गई है। देशभर में टमाटर के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं और कई बाजारों में यह 550 से 600 पाकिस्तानी रुपए (PKR) प्रति किलो बिक रहा है। यह सामान्य कीमतों की तुलना में करीब 400% ज्यादा है। अफगानिस्तान से आयात रुकने और घरेलू फसलों के नुकसान के कारण देश में टमाटर की भारी कमी हो गई है। पूरी स्थिति की शुरुआत 11 अक्टूबर को पाकिस्तान-अफगान बॉर्डर पर तनाव बढ़ने से हुई, जिसके कारण टोर्कहम और चमन जैसे प्रमुख रास्ते बंद कर दिए गए। इस्लामाबाद ने काबुल पर आतंकी हमलों का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापार रुक गया।

दाम बढ़ने की चार वजहें

  • बॉर्डर बंद होने से आयात बंद: अफगानिस्तान से आने वाले टमाटर के ट्रक सीमा पार फंसे हैं। करीब 5,000 कंटेनर रुकने से कराची, लाहौर और इस्लामाबाद की सप्लाई चेन टूट गई है।
  • स्थानीय फसलों को नुकसान: खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध में बाढ़ और खराब मौसम से उत्पादन घटा है। पहले लाहौर की बादामी बाग मंडी में 30 ट्रक टमाटर रोज आते थे, अब केवल 15–20 पहुंच रहे हैं।
  • ईरान से सप्लाई में गिरावट: बलूचिस्तान की फसल खत्म हो रही है और ईरान से आयात भी धीमा है, जिससे डिमांड-सप्लाई का अंतर बढ़ा।
  • बाजार में मनमानी: कमजोर निगरानी का फायदा उठाकर थोक विक्रेताओं ने दाम बढ़ा दिए, जिसके कारण रिटेल लेवल पर कीमत थोक से लगभग दोगुनी हो गई है।

बड़े शहरों में कहां कितनी है टमाटर की कीमत?

शहर टमाटर की कीमतें (PKR में)
कराची 600
पेशावर 600
सिंध 600
लाहौर 525
फैसलाबाद 525
रावलपिंडी 360


टमाटर के अलावा बाकी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं

सब्जियां कीमतें (PKR में)
लहसुन 400
भिंडी 300
खीरा 150
अदरक 750
प्याज 120
मटर 500
लाल गाजर 200
नींबू 300
धनिया एक गड्डी 50
शिमला मिर्च 300

सीमा पार व्यापार और पुराना ट्रेंड

टमाटर की कीमतों में उतार-चढ़ाव पाकिस्तान के लिए नया नहीं है। 2011 में भी भारत से टमाटरों की सप्लाई बढ़ी थी, जब पाकिस्तान में कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर थीं। उस समय दिल्ली और नासिक से रोजाना ट्रक अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान भेजे जाते थे, जिससे भारतीय बाजारों में भी दाम बढ़े थे।

विशेषज्ञों का कहना है कि सिंध और दक्षिणी पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालातों से लोकल प्रोडेक्शन पर असर पड़ता है और कीमतें बढ़ जाती हैं। अब भी यही स्थिति दोहराई जा रही है, क्योंकि बॉर्डर बंद होने से आयात रुक गया है और स्थानीय सप्लाई घट रही है।

नेशनल हॉर्टीकल्चर रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के डायरेक्टर आर.पी. गुप्ता ने बताया कि भारत के नासिक, पुणे और अहमदनगर जैसे इलाके उत्तर भारत की मांग पूरी कर रहे हैं। सीमा पार व्यापार रुका रहने से पाकिस्तान में बाजार दबाव में हैं।

दुनिया में सबसे महंगा आटा

टमाटर से पहले पाकिस्तान ने जुलाई 2023 में ‘दुनिया का सबसे महंगा आटा’ देखने का रिकॉर्ड भी बनाया था। उस समय कराची में 20 किलो आटे का बैग 3,200 रुपए में बिका था। चीनी के दाम भी 160 रुपए प्रति किलो के स्तर तक पहुंचे थे। अब टमाटर की आसमान छूती कीमतें इस संकट को और गहरा कर रही हैं।

महिलाओं को 500 पाकिस्तानी रुपए में ऑनलाइन आतंकी बनने की ट्रेनिंग! मसूद अजहर की बहन की देखरेख में जैश का नया 'जिहादी कोर्स'

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।