Plane Crash: अमेरिका के मैसाचुसेट्स के डार्टमाउथ शहर में सोमवार सुबह एक छोटा विमान हाइवे पर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं हादसे के बाद घने धुएं का गुबार उठने लगा और मुख्य हाइवे को तुरंत बंद करना पड़ा, यह जानकारी मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस ने दी। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस दुर्घटना में कितने लोग घायल हुए हैं। वहीं, राहगीरों द्वारा बनाए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरस्टेट 195 हाईवे पर विमान का मलबा जल रहा है और उससे काला धुआं ऊपर उठ रहा है।
स्टेट पुलिस के अनुसार, यह विमान शायद न्यू बेडफोर्ड क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पायलट ने न तो एयरपोर्ट को उड़ान योजना दी थी और न ही यात्रियों की जानकारी साझा की थी। हादसे के बाद राज्य परिवहन विभाग ने हाईवे के दोनों ओर यातायात रोक दिया और प्रभावित हिस्से को पूरी तरह बंद कर दिया। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि दुर्घटना के समय तेज़ हवाएँ और बारिश हो रही थीं। उत्तर-पूर्वी दिशा से चल रही हवाओं की रफ़्तार 30 से 40 मील प्रति घंटा (48 से 64 किमी प्रति घंटा) थी, जिससे हालात और मुश्किल हो गए थे।
इस हादसे का वीडियो फुटेज आया है, जिसमें दिख रहा है कि विमान तेजी से आसमान से सीधे नीचे आकर गिरा है। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही पलों में चारों तरफ काले धुएं और आग की लपटों ने इलाके को ढक लिया। फायर डिपार्टमेंट की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग बुझा दी गई है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की सूचना तुरंत फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) को दी गई है।